Himachal Pradesh: शिव प्रताप शुक्ला ने राज्यपाल के तौर पर संस्कृत में ली शपथ, जानें- क्यों कही सड़क के रास्ते से सफर करने की बात?
Shiv Pratap Shukla Takes Oath Of Governor: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि उन्होंने देवभूमि में देवभाषा संस्कृत में शपथ ली.
Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla Takes Oath: हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) की कार्यकारी चीफ जस्टिस सबीना (Sabina) ने उन्हें शपथ दिलाई. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. वे ऐसा करने वाले हिमाचल प्रदेश के तीसरे राज्यपाल बने हैं. इससे पहले विष्णुकांत शास्त्री (Vishnu Kant Shastri) और आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर संस्कृत भाषा में शपथ ले चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि उन्होंने देवभूमि में देवभाषा संस्कृत में शपथ ली. केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री के तौर पर भी उन्होंने संस्कृत भाषा में शपथ ली थी. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि पूर्व के गवर्नर ने प्रदेश में जो काम शुरू किए थे, उन्हें वे आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इस बारे में वे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ चर्चा कर कामों को तेजी देने का काम करेंगे.
सड़क मार्ग से ही करेंगे ज्यादा यात्रा
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश अग्रणी राज्य है, लेकिन जहां-जहां बेहतर करने की आवश्यकता होगी, वहां वे इस काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे. शुक्ला ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश में अपने ज्यादातर सड़क मार्ग से ही करने की कोशिश करेंगे, ताकि वे यहां की जनता की समस्या को नजदीक से समझ सके. उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्या जानने के बाद मुख्यमंत्री के सामने इन समस्याओं को रखें समाधान करवाने की कोशिश करेंगे. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि वे जरूरी होने पर ही हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे.
नशे के प्रचलन को लेकर जाहिर की चिंता
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के खतरे को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा दूरदराज के इलाकों तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सकारात्मक कार्य कर नशे को खत्म करने के लिए काम करेंगे. नशे को खत्म करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि वे सरकार और पुलिस विभाग के कामों को और अधिक तेजी देने की कोशिश करेंगे. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है. यहां नशे के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. उन्होंने नशे को खत्म करने के लिए प्रदेश की मीडिया से भी सहयोग की अपील की.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Weather: सर्दी के मौसम में 'पसीना-पसीना' हुआ पहाड़, शिमला में गर्मी ने तोड़ा आठ साल का रिकॉर्ड