Himachal Pradesh New Governor: शिव प्रताप शुक्ला होंगे हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल, 22वें गवर्नर के रूप में लेंगे शपथ
Shiv Pratap Shukla: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को बदलकर अब शिव प्रताप शुक्ला को नया राज्यपाल बनाया गया है. यूपी की सियासत में कई पदों पर विराजमान रह चुके शिव प्रताप राज्य के 22वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे .
Himachal Pradesh New Governor: केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत महाराष्ट्र, असम समेत 13 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे. वे हिमाचल प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह लेंगे. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 13 जुलाई 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत करने वाले शिव प्रताप शुक्ला मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. उनका जन्म 1 अप्रैल 1952 को रुद्रपुर में हुआ था. उनकी शिक्षा दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर से पूरी हुई है. साल 1968 में शिव प्रताप शुक्ला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. सबसे पहले उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा.
साल 1989 में पहली बार बने विधायक
शिव प्रताप शुक्ला साल 1989 में पहली बार गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बने. साल 1991 में वे स्वतंत्र प्रभार मंत्री शिक्षा बने थे. साथ ही उन्हें समाज कल्याण, उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ खेल मंत्रालय का भी दायित्व मिला था. साल 1996 में वह प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री बने. उन्हें न्याय और ग्राम विकास मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई थी. देश में लगी इमरजेंसी के दौरान उन्हें 26 जून, 1975 को जेल भी जाना पड़ा. वे 18 महीने बाद साल 1977 में जेल से छूटे थे. साल 2002 में उन्हें गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए संगठन का काम करना शुरू किया.
मौजूदा वक्त में शिव प्रताप शुक्ला देश भर में बढ़ते जातिवाद के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज बुलंद करते हैं. वे देश में जातिवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मुखर विरोधी हैं. शिव प्रताप शुक्ला अब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: आखिरी समय में कैबिनेट की सूची से बाहर किया गया सुधीर शर्मा का नाम, चार बार रह चुके हैं विधायक