Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में पैसा दोगुना करने के लालच में हजारों लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है. ताजा मामला जिला सिरमौर (Sirmaur) से सामने आया है. सिरमौर में सराहां के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश ने पैसा दोगुना करने की लालच में डेढ़ करोड़ रुपये गंवा दिए. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने मामला जांच के लिए एसआईटी (SIT) को भेज दिया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) फ्रॉड के मामले में जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया हुआ है.
अपनी शिकायत में भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश ने बताया है कि उसने डेढ़ करोड़ रुपये क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया. दो साल में राशि दोगुना करने के लिए कहा गया था. राशि दो गुना तो दूर, लेकिन उसका मूल धन भी वापस नहीं आ सका. भूतपूर्व सैनिक ने जिस आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है, उसे एसआईटी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.
12 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति सीज
हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. एसआईटी ने मुख्य आरोपी सुभाष की मंडी और जीरकपुर में तीन करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है. अब तक इस पूरे मामले में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति सीज की जा चुकी है. यह संपत्ति आरोपी सुखदेव, हेमराज और मुख्य सरगना सुभाष की है. मामले में एसआईटी ने अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में आरोपियों की संख्या 60 से 70 तक मानी जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
400 करोड़ रुपये का फ्रॉड
इस फ्रॉड में 2 हजार 300 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन का अनुमान है. पुलिस के हाथ लगे सबूत के मुताबिक, 400 करोड़ रुपये की देनदारियां अभी बाकी हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस को क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड से जुड़े मामलों की करीब 300 शिकायतें मिल चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने प्रदेश भर के सभी लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट न करने के लिए कहा है. बावजूद इसके अगर क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के बाद किसी के साथ फ्रॉड हुआ है, तो वे इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना में दे सकते हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम की शिकायत 1930 पर भी की जा सकती है. कम इन्वेस्टमेंट के साथ काम वक्त में अमीर बनने की लालच आपकी जीवन भर की कमाई को पल भर में बर्बाद कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Himachal News: शिमला में 20 रुपये में लिफ्ट का सफर, होटल में 10 फीसदी की छूट, ऐसे उठाएं इस ऑफर का फायदा