Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के छह नव निर्वाचित विधायक 12 जून को सुबह 11 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से रणजीत राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, लाहौल स्पीति से अनुराधा राणा, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को विधायक पद की शपथ दिलायेंगे. रणजीत राणा, अनुराधा राणा और विवेक शर्मा पहली बार विधायक बने हैं, जबकि सुधीर शर्मा राकेश कालिया और इंद्र दत्त लखनपाल पहले भी विधायक रह चुके हैं.


सुधीर शर्मा और इंद्र दत्त लखनपाल चौदहवीं यानी मौजूदा विधानसभा के ही सदस्य थे. दोनों ही विधायक अब सत्तापक्ष के स्थान पर विपक्ष में बैठेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नए विधायकों की एंट्री से सीटिंग प्लान में भी बदलाव होगा. सभी छह नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा सचिवालय के पुस्तकालय कक्ष में होगा. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट मंत्री, नेता प्रतिपक्ष के साथ अन्य गणमान्यों को भी आमंत्रित किया गया है. नव निर्वाचित विधायकों में कांग्रेस के चार जबकि बीजेपी के दो सदस्य शामिल हैं.


छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे


बता दें कि धर्मशाला में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के देवेंद्र कुमार जग्गी और निर्दलीय राकेश चौधरी को शिकस्त दी. सुजानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत राणा ने बीजेपी के राजेंद्र राणा को हराया. इसी तरह बड़सर में बीजेपी प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने कांग्रेस के सुभाष चंद को मात दी. लाहौल स्पीति में कांग्रेस के अनुराधा राणा ने निर्दलीय रामलाल मारकंडा और बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर को शिकस्त दी. कुटलैहड़ से विवेक शर्मा ने बीजेपी के देवेंद्र कुमार भुट्टो को हराकर विधानसभा में जगह बनाई है.


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अंक गणित 


• विधानसभा में कुल सीट- 68 
• बहुमत का आंकड़ा- 34
• विधानसभा में मौजूदा सदस्य- 65
• बहुमत का मौजूदा आंकड़ा- 33
• कांग्रेस के सदस्य- 38
• बीजेपी के सदस्य- 27
• शेष तीन सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव और 13 जुलाई को नतीजे


'अनुराग ठाकुर भी केंद्र सरकार में मंत्री बनते तो...', बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू