Himachal Pradesh Weather Forecast: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम के साफ़ बने रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के मुताबिक प्रदेश में 15 जनवरी तक धूप खिली रहेगी. हालांकि बुधवार(15 जनवरी) दोपहर के बाद प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 16 जनवरी तक देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाने का भी अनुमान है. 


दोबारा सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ


मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बुधवार (15 जनवरी) तक मौसम साफ बना रहेगा. 15 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. वहीं, 20-21 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ के हिमाचल में आने का अनुमान है. श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यवर्ती इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश होने का भी अनुमान है.


छाया रहेगा घना कोहरा 


कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 15 जनवरी के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. 17 जनवरी तक शिमला में तापमान दो डिग्री तक गिर सकता है. श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाने के आसार है. सुबह के वक्त इन इलाकों में 100 मीटर तक की विजिबिलिटी रहने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. 


कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?


मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुकुमसेरी में सबसे कम माइनस 12.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं केलांग में -8.7, ताबो में -10.9, सुमधो में -7.0, डलहौजी में 0.6, भरमौर में 0.3, कांगड़ा में 4.0, धर्मशाला में 4.6, पालमपुर में 1.0, हमीरपुर में 2.9, ऊना में 3.6, बिलासपुर में 5.4, मंडी में 4.5, सुंदरनगर में 2.1, नारकंडा में 2.5, शिमला में 2.4, जुब्बड़हट्टी में 4.8, कसौली में 3.4, नाहन में 6.3 और धौलाकुआं में 5.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.


बीते 24 घंटे में कई इलाकों में बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. नाहन में 4.1, पांवटा साहिब में 3.2, बंजार में 3.0, डलहौजी में 2.0 और जुब्बड़हट्टी में 0.6 मिलीमीटर बारिश हुई. गोंदला में 1.0 और कल्पा में 0.4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.


ये भी पढ़ें- Halda Utsav: लाहौल स्पीति में हालडा उत्सव की धूम, अनोखी है मशाल जलाकर भूतों को भगाने की परंपरा