Snowfall in Himachal: बर्फबारी से हिमाचल में 20 दिन में 3.35 करोड़ का नुकसान, 51 लोगों की मौत, 86 घायल
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव सुदेश मोक्टा (Sudesh Mokta) ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बर्फबारी के नुकसान को कम करने के लिए तैयारियां पूरी कर रखी हैं.
![Snowfall in Himachal: बर्फबारी से हिमाचल में 20 दिन में 3.35 करोड़ का नुकसान, 51 लोगों की मौत, 86 घायल Snowfall in Himachal Pradesh 3.35 crore loss 51 died and 86 people injured due to snowfall in 20 days ann Snowfall in Himachal: बर्फबारी से हिमाचल में 20 दिन में 3.35 करोड़ का नुकसान, 51 लोगों की मौत, 86 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/07cd7edc27ad114db7b0676004dc31161674221499046367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Impact of Snowfall in Himachal Pradesh: बर्फबारी की वजह से जहां एक ओर पहाड़ों में मौसम गुलजार है. वहीं दूसरी ओर बर्फबारी राहत के साथ आफत भी लेकर आई है. हिमाचल प्रदेश में एक जनवरी से 20 जनवरी के छोटे से अंतराल में ही सरकार के अलग-अलग विभागों को 3.35 करोड़ का नुकसान हो चुका है. हालांकि, यह नुकसान अन्य साल के मुकाबले कम है. इसके पीछे की वजह इस बार कम बर्फबारी होना है. हिमाचल प्रदेश में इस बार कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति को छोड़ अन्य जिलों में कम बर्फबारी हुई है. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन (Himachal Pradesh Disaster Management) के विशेष सचिव सुदेश मोक्टा (Sudesh Mokta) ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बर्फबारी के नुकसान को कम करने के लिए तैयारियां पूरी कर रखी हैं.
सुदेश मोक्टा ने आगे बताया कि सरकार की तैयारियां बर्फबारी से एक कदम आगे ही हैं. इस बार बर्फबारी कम होने की वजह से नुकसान कम हुआ है. हालांकि, इन 20 दिनों में ही 51 लोगों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में जान भी गई है. इन दुर्घटनाओं में रोड एक्सीडेंट भी शामिल हैं. एक जनवरी से 20 जनवरी के छोटे से अंतराल में ही हिमाचल प्रदेश में 86 लोगों के घायल होने और 8 पशु धन के नुकसान की भी खबर है.
सीएम सुक्खू ने प्रशासन को दिए तैयारी पुख्ता करने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश पहले ही दिए हैं. सभी जिला उपायुक्तों को नुकसान से निपटने के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता भी पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है. इसके अलावा प्रशासन को सही संख्या में मशीनरी और कर्मचारियों को तैनात करने के लिए भी कहा गया है. हिमाचल प्रदेश में 23 जनवरी के बाद मौसम और अधिक खराब रहने की संभावना है. ऐसे में सरकार पहले से ही बर्फबारी से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सतर्क है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों से भी बर्फबारी के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी जारी, सफेद चादर में ढका कुल्लू-शिमला, 278 सड़कों के बंद होने से बढ़ी परेशानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)