Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. कुल्लू के तहत आने वाले मनाली में भी भारी बर्फबारी हो रही है.
बर्फबारी की वजह से कई गाड़ियां सड़क पर फंस गई हैं. इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का काम लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ग्राउंड जीरो पर उतरकर गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है.
रात के वक्त भी बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का क्रम रात के वक्त भी जारी रहने वाला है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. लोगों से बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करने के लिए कहा गया है. शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की वजह से कई सड़क बंद हुई हैं.
सड़क पर बर्फबारी की वजह से फिसलन बढ़ गई है. इसकी वजह से गाड़ियां स्किड हो रही हैं. शिमला के नारकंडा में भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस स्किड होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
हिमाचल पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी-
• आपातस्थिति में मदद के लिए 112 डायल करें.
• बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें.
• सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
• आपातकालीन सेवा की जानकारी अपने पास रखें.
• किसी भी समस्या के समाधान या सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि तुरंत मदद उपलब्ध कराई जा सके.
शिमला विंटर कार्निवाल के सभी कार्यक्रम स्थगित, अब इस तारीख तक नहीं होगा कोई जश्न