JP Nadda Himachal Visit: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल पहुंचे हैं. जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. अपने आला नेताओं के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' और 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद' के नारों के साथ नड्डा का स्वागत किया. इसके बाद नड्डा ने ओल्ड डीसी ऑफिस से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक रोड शो निकाला और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जगत प्रकाश नेता ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.
कांग्रेस ने जनता से झूठ बोलने का काम किया- नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का काम किया. तीन राज्य के विधानसभा के चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि वह मुश्किल बीजेपी राजस्थान जीत पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताकर प्रचंड बहुमत दिया. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जनता की तस्वीर और तकदीर बदलने वाले का ही साथ जनता देती है. देशभर के जनता को यह समझ आ चुका है कि कांग्रेस केवल झूठ बोलने का ही काम करती है. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता से कांग्रेस ने जो वादे किए थे उनमें से एक विवाद अब तक पूरा नहीं हुआ.
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती- JP नड्डा
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए यहां की जनता से झूठ कहा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को तीनों राज्यों में बुलाया और जनता को यह बताने के लिए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर भी जनता को यह सब समझाने में कामयाब रहे. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह समझना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है और इसका असर पूरे देश में नजर आ रहा है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बैक गियर में चल रही है और जनता से किए गए वादे पूरे नहीं हो रहे.