Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में काम के दौरान तीन मजदूर मलबे की चपेट में आ गए. जानकारी के मुताबिक एक निजी स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था. यह मजदूर निजी स्कूल में काम कर रहे थे. अचानक निर्माण स्थल पर डंगा बैठ गया और तीन मजदूर मलबे की चपेट में आ गए. मलबे की चपेट में आने की वजह से मौके पर ही दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे मजदूर की तलाश की गई. बाद में तीसरे के भी मौत की पुष्टि हो गई.

 

प्रशासन तीसरे मजदूर को ढूंढने की कोशिश कर रहा है. सोलन पुलिस थाना लोगों की सहायता से तीसरे मजदूर को ढूंढा. निर्माण कार्य में लगे तीनों मजदूर नेपाल मूल के हैं. लंबे समय से भारत में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे.

 


 

सोलन की उपायुक्त ने की मौत की पुष्टि

शाम करीब चार बजकर 30 मिनट पर मलबे की चपेट में आने की वजह से मौके पर ही दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीसरे मजदूर को कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढा, लेकिन तीसरा मजदूर भी बच नहीं सका. मामले की पुष्टि जिला सोलन की उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने की है.

 

मलबा गिरने के कारणों की होगी जांच

यह तीनों मजदूर मूलतः नेपाल के रहने वाले थे और लंबे समय से घर-परिवार के भरण-पोषण के लिए हिमाचल प्रदेश में काम कर रहे थे. जिला प्रशासन इन तीनों मजदूरों के घर परिवार से संपर्क के बाद पोस्टमार्टम कर इनके शव को परिवार के सुपुर्द करेगा. साथ ही मलबा गिरने के कारणों की भी जांच की जाएगी.