Himachal News:  हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन (Solan) के बद्दी (Baddi) इलाके में निर्माणाधीन शोरूम का लेंटर गिर (Lenter Collapsed) गया. बद्दी के चक्का रोड पर एक शोरूम बनाया जा रहा था, अचानक शोरूम का लेंटर गिर गया. लेंटर गिरने के दौरान पांच मजदूर वहां काम कर रहे थे, जो मलबे में दब गए. हालांकि तीन मजदूर तुरंत बाहर निकल गए, जबकि दो मजदूर लोहे की प्लेट के नीचे दबे रह गए, जिन्हें बाद में भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. मलबे के नीचे दबे मजदूरों को गंभीर चोट आई हैं. उनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.


दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई 
बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि यह घटना शाम करीब 6:15 बजे हुई. उन्होंने कहा कि यहां एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर अचानक गिर गया, राहत की बात यह है कि घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकालने का काम किया. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं और घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


मजदूरों को किया गया रेस्क्यू
बद्दी के इस निर्माणाधीन शोरूम में उत्तर प्रदेश के पांच मजदूर काम कर रहे थे. इन मजदूरों के नाम राजेश, राज पाल, कृष्ण विनोद और छज्जू राम हैं. अचानक लेंटर की शटरिंग खिसकने से हादसा हो गया. लेंटर गिरने के बाद विनोद, किशन और छज्जू राम बाहर निकल आए, जबकि राजपाल और राजेश लोहे की प्लेट के नीचे दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर मोर्चा संभाला और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.


यह भी पढ़ें:


दिल्ली में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले CM सुक्खू, हिमाचल प्रदेश के लिए कर डाली ये मांग