Himachal Pradesh Crime News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सोलन (Solan) जिला पुलिस ने भारत-पाकिस्तान पर अटारी बॉर्डर के नजदीक चिट्टा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी भारत-पाकिस्तान की सीमा से महज छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में रहता है. जानकारी के मुताबिक, यह आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए चिट्टा तस्करी में शामिल रहा है. पाकिस्तान से यह जानलेवा चिट्टा प्रदेश के ऊना (Una), मंडी (Mandi) और सोलन तक सप्लाई हो रहा था. 


पुलिस ने यह कार्रवाई चिट्टा मामले में गिरफ्तार सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र की निशानदेही पर की. सोलन के निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले इस आरोपी ने ही भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रह रहे चिट्टा तस्कर के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद अटारी के रहने वाले आरोपी मंगल सिंह गिरफ्तार किया है. आरोपी को सोलन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 13 दिन के पुलिस डिमांड पर भेजा गया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे की संभावना है.


पुलिस ने युवक के कमरे पर की थी छापेमारी
सोलन पुलिस के मुताबिक, 25 सितंबर से पुलिस की विशेष टीम चिट्टा तस्करों की निगरानी कर रही थी. इस बीच सोलन के नामी विश्वविद्यालय से एम फार्मा कर रहे छात्र को चिट्टा लेते हुए पाया गया. पुलिस ने सूचना के बाद इस युवक के कमरे पर भी छापेमारी की. सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आने वाले चिट्टा की तस्करी में कई सालों से शामिल था. यह हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चिट्टा सप्लाई कर रहा था. 


पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट से आरोपी का डिमांड मिल चुका है. अब पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे चिट्टा तस्करी का मामला सदन में गूंजा था.


Himachal News: शिमला में सेंटर फॉर साइंस लर्निंग एंड क्रिएटिविटी का उद्घाटन, बच्चों की प्रतिभा देख CM सुक्खू हुए हैरान