Amita Negi Supports Sonam Wangchuk: लद्दाख (Ladakh) की वादियों को जलवायु परिवर्तन के असर से बचाने के लिए आंदोलन कर रहे प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी सोनम वांगचुक को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी समर्थन मिल रहा है. शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर (Tikender Panwar) के समर्थन के बाद अब किन्नौर (Kinnaur) से भी सोनम वांगचुक को समर्थन मिला है. किन्नौर की अमिता नेगी ने माइनस डिग्री तापमान में बर्फ में नंगे पैर खड़े होकर सोनम वांगचुक का समर्थन किया है. पर्यावरण प्रेमी सोनम वांगचुक ने भी अपने ट्विटर पर इस वीडियो को ट्वीट कर अमिता नेगी की तारीफ की है.
सोनम वांगचुक का समर्थन करने वाली किन्नौर की अमिता नेगी यूट्यूबर हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर सोनम वांगचुक को समर्थन देने की बात कही है. वांगचुक ने लद्दाख को एनडीए सरकार की ओर से यूनियन टेरिटरी बनाए जाने के बाद वहां बढ़ते उद्योगों और पर्यटन गतिविधियों की वजह से पर्यावरण पर पड़ रहे प्रतिकूल असर के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है.
सोनम वांगचुक ने क्या कहां?
अमिता का वीडियो ट्वीट करते हुए सोनम वांगचुक लिखा कि अमिता नेगी के दृढ़ संकल्प को सलाम, जिन्होंने शून्य डिग्री तापमान पर खड़े होकर पर्यावरण को बचाने के लिए उनका समर्थन किया. आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'थ्री इडियट' में आमिर खान का किरदार 'रैंचो' सोनम वांगचुक पर ही आधारित था.
कौन हैं अमिता नेगी?
अमिता नेगी हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर की रहने वाली हैं. यूट्यूब पर उनका ट्राइबल गर्ल के नाम से चैनल है. इस चैनल के जरिए अमिता नेगी किन्नौर की पारंपरिक संस्कृति को संजोने का काम कर रही हैं. अपने इसी चैनल से उन्होंने सोनम वांगचुक के समर्थन में वीडियो जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: विधानसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में AAP का फैसला, इस पद पर की नई नियुक्ति