Himachal Pradesh News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी शिमला पहुंच गई हैं. इससे पहले गुरुवार को उनकी बेटी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शिमला स्थित अपने निजी आवास पर पहुंची थीं. सोनिया गांधी शाम 4 बजकर 27 मिनट पर शिमला पहुंची. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ अन्य नेताओं ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सोनिया गांधी को रिसीव किया. चंडीगढ़ से सोनिया गांधी सड़क मार्ग से शिमला पहुंची हैं.


शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने हैं. ऐसे में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शिमला की वादियों से ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम पर अपनी नजर बनाए रखेंगी. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी भी जल्द छराबड़ा स्थित प्रियंका गांधी के निजी आवास पर आ सकते हैं. इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी गांधी परिवार शिमला पहुंचा था. प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ हर चार से छह महीने के अंतराल में शिमला आती रहती हैं.


गांधी परिवार का निजी दौरा


गांधी परिवार का कोई भी सदस्य जब अपने निजी आवास पर पहुंचता है, तो किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेता. यह दौरा पूरी तरह निजी रहता है. देश में कोरोना संकट के दौरान भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चों के साथ शिमला में कई दिन तक ठहरी थीं.


एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल में फिलहाल कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. कई एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति भी बनती नजर आ रही है. लेकिन, कुल-मिलाकर सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. अब सभी की नजर कल होने वाली मतगणना पर जा टिकी हैं.


यह भी पढ़ें: Shimla: शिमला नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर चुनने के लिए कांग्रेस की अहम बैठक, जानें- कब खत्म होगा इंतजार?