Cancer Patients in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज करा रही मरीज और उनके तीमारदार मशहूर बिशप कॉटन स्कूल पहुंचे. यहां कैंसर मरीजों ने दिनभर बच्चों के साथ मस्ती की. अमूमन कैंसर मरीज बीमारी की वजह से मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए शिमला की ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कैंसर मरीजों ने स्कूली बच्चों के साथ जमकर मस्ती की.
कैंसर मरीजों ने बच्चों के साथ की मस्ती
शिमला के बिशप कॉटन स्कूल में स्कूली बच्चों ने कैंसर मरीजों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. बच्चों ने कैंसर मरीजों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. साथ ही उनके लिए अलग-अलग खेलों का भी आयोजन किया गया, ताकि कैंसर मरीज अपना मानसिक तनाव कम कर सकें. ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था की कोशिश की. पूरे प्रदेश में इस पहल की तारीफ हो रही है. इससे पहले साल 2022 में भी ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था ने ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया था.
मरीजों का मानसिक तनाव दूर करने की कोशिश
ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था के अध्यक्ष सरबजीत सिंह बॉबी ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से कैंसर मरीजों के आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए उनका मानसिक तनाव दूर करने की कोशिश की गई है. कैंसर मरीज अमूमन अस्पतालों के चक्कर काटकर मानसिक तनाव में आ जाते हैं. वे रोजाना अपने घर परिवार के लोगों की चिंता में भी तनाव में रहते हैं. ऐसे में एक छोटी-सी कोशिश की गई है कि मरीज अपने तनाव को कम कर सके. उन्होंने कहा कि संस्था आने वाले वक्त में भी कोशिश करेगी कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहे, ताकि कैंसर मरीज अपना तनाव दूर कर सके. उन्होंने लोगों का संदेश दिया कि कैंसर मरीजों का तनाव दूर करने के लिए उनसे बात करना बेहद जरूरी है. वे कोशिश करेंगे कि आगे भी कार्यक्रम इसी तरीके से चलता रहे. उन्होंने कार्यक्रम के लिए स्कूल का भी आभार व्यक्त किया.
लंबे समय से जनहित में काम कर रही संस्था
गौरतलब है कि शिमला की मशहूर ऑलमाइटी संस्था लंबे समय से काम कर रही है. संस्था की तरफ से शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कैंसर मरीजों के लिए मुफ्त कैंटीन चलाई जा रही है. यहां मरीज सुबह की चाय-नाश्ता, दिन का खाना और रात के वक्त भी मुफ्त खाना खा सकते हैं. यह सुविधा मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को भी दी जा रही है. इसके अलावा संस्था अस्पताल पहुंचने वाले तीमारदारों को बिस्तर और कंबल की भी व्यवस्था कर देती है. संस्था लंबे समय से आम जनता के हित के लिए काम कर रहे. सरबजीत सिंह बॉबी को देश के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सराहा चुके हैं.