Wipe out Drugs HP: हिमाचल प्रदेश में नशे को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत आज शिमला में मैराथन का आयोजन किया गया. इसके जरिए युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने की कोशिश की गई. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.


मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीले पदार्थों से संबंधित मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस समस्या से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए एक समर्पित विशेष कार्य (Special Task Force against Drugs) बल बनाने पर विचार कर रही है. उन्होंने नशीले समान के तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और युवाओं को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए जागरूकता अभियान बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नारकोटिक्स एक्ट को और कड़ा बनाने संबंधी मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है. ताकि ड्रग तस्करों की संपत्ति जब्त कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके.


राज्य ने बनेंगे दो एडवांस नशामुक्ति केंद्र


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास में सहायता के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य में दो अत्याधुनिक नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है. हर केंद्र की स्थापना के लिए 50 बीघा भूमि चिन्हित की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने नागरिकों का कल्याण और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.


पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण पर भी जोर


राज्य सरकार नशीले पदार्थों की चुनौती से निपटने के लिए प्रयासरत है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण पर बल देते हुए कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस बल की क्षमता बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग करेगी. उन्होंने पुलिस विभाग को और कार्यकुशल बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में चार नए पुलिस स्टेशन स्वीकृत किए हैं. इनमें से तीन कीरतपुर-मनाली फोरलेन राजमार्ग पर और एक कांगड़ा जिले के बीड़ में स्थापित होगा. शिमला के गेयटी थिएटर नशे के विरूद्ध पुलिस विभाग के ‘प्रधाव’ अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. इस मौके मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को नशे के विरूद्ध एकजुट प्रयासों की शपथ भी दिलाई.