Shimla News: शिमला में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हाईकोर्ट के कर्मचारी की हुई मौत
Himachal Pradesh: शिमला में एक कार ने हाईकोर्ट के कर्मचारी को टक्कर मार दी. इस हादसे में जान गवाने वाले हरि राम खांगटा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में रीडर के पद पर तैनात थे.
Shimla Accident News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जब शख्स को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (Indira Gandhi Medical College ) ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक ने परिवार को सौंप दिया गया है.
ड्यूटी पर हाईकोर्ट जा रहे थे खांगटा
गाड़ी की टक्कर से की वजह से जान गवाने वाले हरि राम खांगटा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (High Court) में रीडर के पद पर तैनात थे. जब वे सुबह अपने घर से हाईकोर्ट के लिए जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी की ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा पेश आया. हरि राम खांगटा की मौत की वजह से हिमाचल प्रदेश उच्च हाईकोर्ट और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ उठी है. शिमला पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने प्रकट किया शोक
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सबीना के साथ-साथ सभी न्यायाधीशों ने राम खांगटा की मौत पर शोक प्रकट किया है. हरि राम खांगटा ईमानदार, काम के लिए समर्पित और अनुशासन से जीवन जीने वाले व्यक्ति थे. उनकी उम्र 57 साल थी. वो शिमला के रोहड़ू के रहने वाले थे. अपने पीछे हरि राम खांगटा धर्मपत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गए हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट कर्मचारी कल्याण संघ की तरफ से उनके परिवार को अंतरिम राहत के तौर पर 50 हजार की राशि भी दी गई है.
HP Budget Session 2023: विधायक निधि की बहाली पर CM सुक्खू ने दिया ये जवाब, विपक्ष ने किया वॉक आउट