Himachal Sujanpur  By-Election: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश की चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी है. जिला हमीरपुर के तहत आने वाली सुजानपुर सीट पर भी उपचुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी ने सुजानपुर से राजिंदर राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. राणा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. राजिंदर राणा के खिलाफ कांग्रेस अरुण ठाकुर को चुनावी मैदान में उतार सकती है. अरुण ठाकुर की गिनती मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सबसे करीबी नेताओं में होती है.


इस बीच सुजानपुर ब्लॉक में कांग्रेस की एक बैठक मंगलवार को आयोजित हुई. इस बैठक में विशेष तौर पर हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर को आमंत्रित किया गया था. इस बैठक से पहले अरुण ठाकुर ने एक बड़ा रोड शो किया. इस रोड शो में अरुण ठाकुर ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया और राजिंदर राणा के खिलाफ ताल ठोकी.


हालांकि, उन्होंने खुलकर चुनाव लड़ने की बात तो नहीं की, लेकिन माहौल पूरी तरह उनके चुनाव लड़ने के पक्ष में ही बनाने की कोशिश की गई. अरुण ठाकुर ने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी मिलकर पार्टी प्रत्याशी के साथ चलेंगे. उन्होंने राजिंदर राणा पर भी जमकर निशाना साधा.






राजिंदर राणा पर बरसे अरुण ठाकुर 
इस दौरान अरुण ठाकुर ने एक जन समूह को भी संबोधित किया. अरुण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने जिला को हर वह सौगात दी, जिसका हमीरपुर हकदार था. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में कैंसर हॉस्पिटल बनने जा रहा है. इसमें 1 हजार 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे.


इससे इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजिंदर राणा पार्टी छोड़ने के बाद अब बड़े-बड़े आरोप लगा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि राजिंदर राणा के बतौर विधायक मुख्यमंत्री ने हर काम किया. वह खुद भी जब अपने परिवार का ही ट्रांसफर लेकर मुख्यमंत्री के पास गए, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें स्थानीय विधायक का डीओ नोट लाने के लिए कहा. 


उपचुनाव में जनता देगी जवाब- अरुण ठाकुर 
अरुण ठाकुर ने कहा कि विधायक के पूछे बिना सुजानपुर में कोई काम नहीं हुआ, लेकिन फिर भी राणा ने कांग्रेस पार्टी को धोखा देने का काम किया. अरुण ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर की जनता को ऐसे नेता की जरूरत नहीं है, जो बार-बार सुजानपुर को चुनाव में धकेलने का काम करे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और उपचुनाव में जनता कांग्रेस को धोखा देने वाले भाईयों को जवाब देगी.



यह भी पढ़ें: चुनावी रंग में रंगीं कंगना, 'चाय पर चर्चा' के बाद मंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया लंच