Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार 11 दिसंबर को अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर बिलासपुर में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 25 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी सरकार इस समारोह को लेकर हमलावर है.
हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे सुखराम चौधरी ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार ने बीते दो सालों में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसका जश्न मनाया जाए. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से आम जनता परेशान है.
परिवार भक्ति में लीन है कांग्रेस- सुखराम चौधरी
पूर्व ऊर्जा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार जगह-जगह अपनी फजीहत कराने का काम कर रही है. कभी समोसे गुम होने की जांच की जाती है, तो कभी राज्य में टॉयलेट टैक्स लगाया जाता है. हाल ही में एचआरटीसी ड्राइवर और कंडक्टर को नोटिस जारी किए गए हैं.
उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आईडी से राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार कर्मचारियों के साथ जनता को परेशान करने का काम कर रही है. सुखराम चौधरी ने आरोप लगाए कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार परिवार भक्ति में लीन है. सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपना ध्यान राज्य के विकास पर केंद्रित करना चाहिए.
जेपी नड्डा के गृह जिला पर सुक्खू सरकार की नजर
बता दें कि सुक्खू सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह 11 दिसंबर, 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का अध्यक्ष जिला है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां सिर्फ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस पार्टी जीत हासिल कर सकी थी.
अन्य तीन विधानसभा सीटों बिलासपुर सदर, नैना देवी और झंडूता पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही जीते. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस का प्रदर्शन यहां खास नहीं रहा. ऐसे में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोशिश है कि बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम आयोजित कर यहां की जनता को आकर्षित करने की कोशिश की जाए. इससे पहले कांग्रेस सरकार ने अपना एक साल पूरा होने का जश्न धर्मशाला में मनाया था.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश का रास्ता भूले बादल और बारिश? बीते 54 साल में सातवीं बार हुई सबसे कम बरसात