Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को एक पोर्टल लॉन्च किया. इस पोर्टल का नाम हिम परिवार पोर्टल है. इसमें लोगों को एक साथ 300 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इससे कई काम आसान हो जाएंगे.


सरकार की यह पहल राज्य के सभी परिवारों को दस्तावेजों, सरकारी सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंचने के लिए एक केंद्रीकृत मंच देगी. इस पोर्टल का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में पारदर्शिता लाकर उन्हें आगे बढ़ाना है.


CM सुक्खू ने इसे क्यों बताया अहम?


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठे अपने जरूरी काम करवा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश की जनता को सुगमता देने के लिए एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि इससे काम में भी तेजी आएगी. साथ ही लोगों को दफ्तर के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पहलको राज्य सरकार और राज्य की जनता के लिए अहम बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हिम परिवार कार्ड भी बांटे.


उत्कृष्ट काम करने वाले जिलों को पुरस्कार


इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा पुलिस थाने को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से भी सम्मानित किया. इस थाने ने अपराध नियंत्रण, शिकायत निवारण, जन सहयोग, प्रशासनिक दक्षता, आधुनिक तकनीक के उपयोग और कर्मचारियों के प्रदर्शन में बेहतर प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने पुरस्कृत किया.


इसके साथ ही नूरपुर पुलिस जिला को कानून प्रवर्तन और प्रशासनिक दक्षता में उत्कृष्टता के लिए प्रथम स्थान मिला. इसी श्रेणी में कुल्लू जिले ने दूसरा स्थान औरकांगड़ा जिले को तीसरा स्थान मिला है. जनजातीय जिलों की श्रेणी में लाहौल-स्पीति जिला पुलिस ने प्रथम पुरस्कार जीता. मुख्यमंत्री ने परेड कमांडर रवि नंदन (आईपीएस) और अन्य परेड कमांडरों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया.


ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में भांग का हो केवल औषधीय इस्तेमाल', राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की सरकार को सलाह