By Election 2024: 'पूर्व CM प्रो. धूमल को हराने की साजिश में भी शामिल थे...', CM सुक्खू का बड़ा बयान
Himachal By Poll 2024: हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है. इससे मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिला के वोटरों को भावनात्मक तौर पर जोड़ने की बड़ी कोशिश की है.
Himachal Assembly By Poll 2024: हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को तीन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव है. इनमें नालागढ़, देहरा और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र जिला हमीरपुर का मुख्यालय भी है. यही, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का गृह जिला भी है.
इस जिले से पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी आते हैं. ऐसे में यह सीट पर महत्वपूर्ण हो जाती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल करने के लिए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भावनात्मक तौर पर अपने वोटरों को जोड़ने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि साल 2017 में बीजेपी के मुख्यमंत्री के अधिकृत चेहरे के तौर पर घोषित होने के बावजूद सुजानपुर में प्रो. प्रेम कुमार धूमल की हार हो गई थी. उन्हें कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने चुनाव हरा दिया था. साल 2024 में राजेंद्र राणा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में ही शामिल हो गए थे.
साजिश रचने वाले हमीरपुर विरोधी- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- 'हमीरपुर के तीन विधायकों ने हमीरपुर जिला के मुख्यमंत्री और कांग्रेस सरकार को हटाने का षड्यंत्र बीजेपी के साथ मिलकर रचा. यह वही लोग हैं, जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर में हराने की साजिश रची थी. यह लोग हमीरपुर विरोधी हैं.
ये लोग अपने जिला का मुख्यमंत्री भी नहीं चाहते. दु:ख होता है, जब अपने जिले तीन विधायक गद्दारी करें और अन्य जिलों के विधायक कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. 34 विधायकों की ताकत से आगे बढ़े और आज हमारे विधायकों की संख्या बढ़कर 38 हो चुकी है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अभी साढ़े तीन साल और है'.
'आशीष शर्मा को बताया बहरूपिया'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा बहरूपिया हैं. उन्होंने जनता के स्वाभिमान व अपने ईमान को भाजपा की राजनीतिक मंडी में बेचा है. उन्होंने अपने जिले के मुख्यमंत्री को धोखा दिया. वह सच्चा जनसेवक नहीं है. 14 महीने में क्षेत्र का विकास नहीं किया. अपने लिए 140 करोड़ के ठेके लिए. सारा रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जा चुका है, कोई भी आरटीआई लगा जानकारी हासिल कर सकता है. वह दानवीर बनने का ढोंग रचते हैं.
जीत भी गए, तो किससे करवाएंगे काम?
इस्तीफा देकर दोबारा विधायक का ही चुनाव लड़ रहे हैं, अब वह किस मुंह से वोट मांगने जा रहे हैं. वह कह रहे कि मेरे काम नहीं किए. अब भी वही मुख्यमंत्री और वही सरकार है, अगर गलती से जीत गए तो फिर किससे काम करवाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता इन पूर्व विधायकों की सच्चाई को जानती है.
इससे पहले छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भी जनता ने ऐसे लोगों को जवाब दिया है. अब 10 जुलाई को एक बार फिर जवाब देने का मन बना चुकी है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तीनों सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस अपनी सीटों की संख्या 38 से 41 करने जा रही है.