Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. 24 घंटे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की दूसरी बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम चार बजे सचिवालय स्थित शिखर सम्मेलन हाल में होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. सुक्खू मंत्रिमंडल की इस बैठक में विक्रमादित्य सिंह मौजूद नहीं रहेंगे.


दिल्ली जाने से पहले पंचकूला पहुंचे विक्रमादित्य सिंह


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. उनके आधिकारिक टूर प्लान के मुताबिक उन्हें शनिवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की एक बैठक में शामिल होना है. साथ ही वे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं.


दिल्ली रवाना होने से पहले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पंचकूला में अयोग्य घोषित हो चुके कांग्रेस के छह विधायकों से भी मुलाकात की है. विक्रमादित्य सिंह का मुलाकात के बाद होटल से बाहर निकलते वक्त एक वीडियो भी सामने आया है.






मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में असहज विक्रमादित्य सिंह 
गुरुवार शाम के वक्त हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विक्रमादित्य सिंह शामिल हुए थे. यहां उनकी बॉडी लैंग्वेज बेहद असहज नजर आ रही थी. जानकारों ने भी इस तरफ ध्यान दिलाया कि विक्रमादित्य सिंह अब भी नाराज हैं और सिर्फ केंद्रीय आब्जर्वर के दबाव में बैठक में पहुंचे हैं. 


विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना इस्तीफा देने की बात कही थी, जिसे बाद में उन्होंने आलाकमान के दबाव में वापस ले लिया. विक्रमादित्य सिंह अपने विभाग के काम में स्वतंत्रता न मिलने और खुद को कथित तौर पर बेइज्जत किए जाने से नाराज हैं. इसके अलावा उन्होंने पिता वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए रिज पर दो गज जमीन तक न दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.


आपस में ही भिड़ गए शिंदे गुट के 2 विधायक, बीच-बचाव करने पहुंचे गोगावले-शंभूराज देसाई