Himachal Lok Sabha Elections: 'सत्ता में रहते जयराम ठाकुर ने की हमीरपुर जिला की अनदेखी' CM सुक्खू का नेता प्रतिपक्ष पर निशाना
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते जयराम ठाकुर ने जानबूझकर जिला हमीरपुर की अनदेखी की.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हमीरपुर इन दिनों राजनीति का केंद्र बना हुआ है. जहां एक तरफ यहां से कांग्रेस के सामने अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार जीत से रोकने की चुनौती है, वहीं इसी लोकसभा क्षेत्र के तहत सुजानपुर, बड़सर और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव भी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर में प्रचार के लिए ज्यादा वक्त दे रहे हैं. प्रत्याशियों की घोषणा से पहले भी सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार में डटे हुए थे. जैसे-जैसे प्रचार तेज हो रहा है, वैसे-वैसे मुख्यमंत्री विपक्ष पर हमलावर होते हुए भी नजर आ रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमीरपुर जिला की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में हमीरपुर जिला से जानबूझकर कर एक भी मंत्री नहीं बनाया गया. जिस जिला को मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री पद मिलता था, उस जिला को पिछली सरकार में कोई जगह नहीं दी गई. उन्होंने पूछा कि जयराम ठाकुर ने पांच साल में हमीरपुर जिला के लिए क्या किया. पंद्रह साल पहले मुख्यमंत्री रहते प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में बस अड्डे का शिलान्यास किया था और जयराम ठाकुर ने बस अड्डा बनाने के लिए एक पैसा नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री का पद संभालते ही युद्ध स्तर पर बस अड्डा बनाने का काम शुरू हो गया है, जो आने वाले नौ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही गांधी चौक की तारों को अंडरग्राउंड करने का काम भी शुरू हो गया है.
सुक्खू ने जताया हमीरपुर की जनता का आभार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'हमीरपुर के लोग मेरी ताकत है और यहां के लोगों ने मेरा हर पल साथ दिया है. आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं, उसके लिए हमीरपुर और नादौन की जनता का जीवन भर आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. सभी के आशीर्वाद से आज एक साधारण परिवार से निकलकर मैं मुख्यमंत्री बना हूं'.