Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है. अब हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से संबंध रखने वाले निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है. निषाद कुमार की इस बड़ी उपलब्धि से हिमाचल प्रदेश के साथ पूरे देश में खुशी के लहर है.


इस वक्त जिला ऊना में उनके मेडल जीतने से घर पर भी खूब खुशियां मनाई जा रही हैं. निषाद कुमार टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भी सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने निषाद कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. 



ऊना के रहने वाले हैं निषाद कुमार 


निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अंब उपमंडल के गांव बदाऊं के रहने वाले हैं. निषाद कुमार जब आठ साल के बच्चे थे तो चारा काटने वाली मशीन में उनका हाथ कट गया था. बावजूद इसके, निषाद कुमार ने कभी हार नहीं मानी और वो खेल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ते रहे. अब निषाद कुमार ने पैरालंपिक में अपना लोहा एक बार फिर मनवा दिया है.


CM सुक्खू ने निषाद कुमार को दी बधाई


निषाद कुमार के सिल्वर मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिखा- 'हिमाचल प्रदेश के स्टार एथलीट निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक- 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी- 47 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर न केवल अपने राज्य, बल्कि पूरे राष्ट्र का मान बढ़ाया है. यह उनके पैरालंपिक सफर का दूसरा मेडल है, जो उनकी अदम्य इच्छा शक्ति, अथक परिश्रम और असीम समर्पण का जीवंत प्रमाण है'.


नेता प्रतिपक्ष ने भी निषाद को दी बधाई


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी निषाद कुमार को बधाई दी. जयराम ठाकुर ने लिखा- ' पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप (T47) में सिल्वर मेडल जीतने पर हिमाचल के ऊना जिला से संबंध रखने वाले एवं भारतीय एथलीट निषाद कुमार जी को बहुत बहुत बधाई.


आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व कर रहा है. आपने इसके साथ-साथ एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया है. आप भविष्य में भी अपने शानदार प्रदर्शन से देश-प्रदेश का नाम ऊंचा करते रहें, मेरी यही शुभकामनाएं हैं. अपनी इस ऐतिहासिक और अद्वितीय उपलब्धि पर समस्त देवभूमि परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं'.


ये भी पढ़ें: 'बिखरा हुआ है विपक्ष, बंद करें अपना ड्रामा', विपक्ष पर भड़के हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू