Nari Samman Yojana: 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 1500 रुपये, सरकार ने तैयार किया प्लान
राज्य में चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता को 10 गारंटी दी थी, जिसमें एक गारंटी महिला को आर्थिक सहायता देने की भी थी. इससे प्रदेश सरकार पर 1895 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
![Nari Samman Yojana: 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 1500 रुपये, सरकार ने तैयार किया प्लान Sukhvinder Singh Sukhu congress government give women 1500 rupees every month by nari samman yojana ANN Nari Samman Yojana: 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 1500 रुपये, सरकार ने तैयार किया प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/9e720589bda24658e703353bcf66a7e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Government: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपनी गारंटी पूरी करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले आम जनता को 10 गारंटी दी थी. इनमें एक गारंटी 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी की गई थी. इसे लेकर 13 जनवरी को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सब कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल (Dhani Ram Shandil) कर रहे हैं.
हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये
शनिवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में नारी सम्मान योजना को लेकर सब कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में योजना के तहत हिमाचल प्रदेश की 10 लाख 53 हजार 021 महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का खाका तैयार किया गया. इस सब कमेटी में अध्यक्ष डॉ. धनीराम शांडिल के साथ कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह भी सदस्य हैं.
इस सब कमेटी के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने बताया कि प्रदेश के सभी विकास खंड कार्यालयों में से डाटा एकत्रित कर लिया गया है. सरकार ने पात्र महिलाओं की पहचान कर ली है. अब हिमाचल प्रदेश में 10 लाख 53 हजार 021 महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. इससे प्रदेश सरकार पर 1895 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने स्पष्ट किया है कि सरकार यह राशि चरणबद्ध तरीके से देगी.
सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने दी थी गारंटी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में 10 गारंटी को शामिल किया था. इस गारंटी में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के साथ 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की गारंटी भी दी गई थी. इसके अलावा कांग्रेस ने युवाओं को 5 लाख नौकरियों की गारंटी के साथ 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप लोन का भी वादा किया. स्टार्टअप लोन के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ की राशि तय करने की बात कही गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)