Shimla News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. मंगलवार देर शाम हुए इस फेरबदल में 9 आईएएस और 10 एचईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. आईएएस रोहन चंद ठाकुर (Rohan Chand Thakur) को एचआरटीसी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. इससे पहले रोहन चंद ठाकुर जिला शिमला के उपायुक्त भी रह चुके हैं.
भूपेंद्र अत्री होंगे नगर निगम शिमला के आयुक्त
वहीं, प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल रहे संदीप कुमार को तकनीकी शिक्षा का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा शुभ करण को हिम ऊर्जा का कार्यकारी निदेशक और भूपेंद्र अत्री को नगर निगम शिमला (MC Shimla Commissioner) का आयुक्त लगाया गया है. आईएएस अधिकारी मानसी सहाय को श्रम आयुक्त और निदेशक श्रम, राकेश कुमार प्रजापति को निदेशक उद्योग के साथ सामान्य निगम उद्योग का निदेशक भी बनाया गया है. उनके पास यह अतिरिक्त कार्यभार रहेगा. पंकज राय को कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में योजना विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.
इन अधिकारियों का भी किया गया ट्रांसफर
कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में अमित कुमार को बिजली बोर्ड का निदेशक, एडीसी शिमला शिवम प्रताप सिंह को पावर कॉरपोरेशन का निदेशक बनाया गया है. वहीं, शिवम प्रताप सिंह की जगह अब अभिषेक वर्मा एडीसी शिमला का कार्यभार संभालेंगे.
ज्योति राणा को एडीएम शिमला का कार्यभार
एचएएस अफसरों में नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली को परिवहन प्राधिकरण में सचिव लगाया गया है. हेमिस नेगी अब कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालेंगे. वहीं, राजीव कुमार को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव निजी सचिव, नरेश ठाकुर को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन और ताशी सेंडप को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है. अजीत भारद्वाज को हिप्पा के अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इसके अलावा ज्योति राणा (Jyoti Rana) को एडीएम शिमला, डॉ. विकास सूद को मिल्कफेड का निदेशक और निशांत ठाकुर को खाद्य आयोग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.