Underground Electricity Wires in Himachal Pradesh: हवा में लटकने वाली बिजली की तारें (Electric Wires) न केवल सुंदरता पर किसी ग्रहण की तरह नजर आती हैं, बल्कि यह सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक होती हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह (CM Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन शहरों में बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड करने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार की ओर से 65 करोड रुपए का बजट भी स्वीकृत कर लिया गया है. जल्द ही ओवरहेड तारों को अंडरग्राउंड करने का काम शुरू होगा.


इन शहरों में बिजली की तारों को किया जाएगा अंडरग्राउंड


बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना के तहत शिमला (Shimla) शहर को तारों के जंजाल से मुक्त कराने के लिए 25 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इससे आपरेशन सर्कल हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सीमित (Himachal Pradesh State Electricity Board Limited), कसुम्पटी, शिमला में विद्युत केबल की डक्टिंग की जाएगी. इसके अलावा नादौन क्षेत्र और हमीरपुर शहर में भूमिगत केबल बिछाने के साथ अन्य सम्बंधित कार्यों पर 20-20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. नगर निगम शिमला चुनाव के दौरान कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर शिमला शहर की तारों को अंडर ग्राउंड करने का भी वादा किया था. गौरतलब है कि हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला और नादौन उनका गृह विधानसभा क्षेत्र है.


समय पर काम पूरा करने के निर्देश


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड को इस काम को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न आधुनिक तकनीकें अपना रही है.


Himachal Cabinet Expansion: कौन हैं सुक्खू कैबिनेट के नए सदस्य यादविंदर गोमा? पहली बार बने मंत्री


Photo- तीन शहरों में ओवरहेड बिजली की तारें होंगी अंडरग्राउंड (ANKUSH DOBHAL)