Sukhu Government Two Years: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री को कांग्रेस सरकार के दो साल का यह कार्यकाल उतार और चढ़ाव से भरा रहा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह 11 दिसंबर, 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इस समारोह में 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
नड्डा के गृह जिला में दो साल पूरे होने का जश्न मनाएगी सुक्खू सरकार
बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का अध्यक्ष जिला है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां सिर्फ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस पार्टी जीत हासिल कर सकी थी. अन्य चार विधानसभा सीटों पर यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही जीते. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस का प्रदर्शन यहां खास नहीं रहा.
ऐसे में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोशिश है कि बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम आयोजित कर यहां की जनता को आकर्षित करने की कोशिश की जाए. इससे पहले कांग्रेस सरकार ने अपना एक साल पूरा होने का जश्न धर्मशाला में मनाया था. दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर किए जा रहे आयोजन के दौरान आम जनता को सरकार से कई बड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद है.
रविवार को तय हुआ सुक्खू सरकार का कार्यक्रम
रविवार (17 नवंबर) को हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी. बिलासपुर के इन चारों नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह ऐतिहासिक होगा.
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर की CM सुक्खू से मांग
हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामलाल ठाकुर ने श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत स्वारघाट को नगर पंचायत बनाने की मांग उठाई, जबकि विवेक कुमार ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत झंडूता को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह 11 दिसंबर, 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इस समारोह में 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
नड्डा के गृह जिला में दो साल पूरे होने का जश्न मनाएगी सुक्खू सरकार
बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का अध्यक्ष जिला है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां सिर्फ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस पार्टी जीत हासिल कर सकी थी. अन्य चार विधानसभा सीटों पर यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही जीते. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस का प्रदर्शन यहां खास नहीं रहा.
ऐसे में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोशिश है कि बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम आयोजित कर यहां की जनता को आकर्षित करने की कोशिश की जाए. इससे पहले कांग्रेस सरकार ने अपना एक साल पूरा होने का जश्न धर्मशाला में मनाया था. दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर किए जा रहे आयोजन के दौरान आम जनता को सरकार से कई बड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद है.
रविवार को तय हुआ सुक्खू सरकार का कार्यक्रम
रविवार (17 नवंबर) को हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी. बिलासपुर के इन चारों नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह ऐतिहासिक होगा.
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर की CM सुक्खू से मांग
हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामलाल ठाकुर ने श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत स्वारघाट को नगर पंचायत बनाने की मांग उठाई, जबकि विवेक कुमार ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत झंडूता को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगी.
दोनों नगर पंचायत बनाने के हर कोशिश की जाएगी. शनिवार को ही हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हमीरपुर, ऊना और बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव आया था.