Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने लगभग अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में 28 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां निकाली हैं. इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
सीएम सुक्खू के मुताबिक इन भर्तियों में शिक्षा विभाग में अध्यापकों के 5 हजार 291 पद, जल शक्ति विभाग में अलग-अलग श्रेणियों में दस हजार पद, वन विभाग में वन मित्रों के 2 हजार 061 पद, स्वास्थ्य विभाग में अलगअलग श्रेणियों में 1 हजार 450 पद, पटवारियों के 874 पद और पुलिस कांस्टेबलों के 1 हजार 226 पद शामिल हैं.
CM सुक्खू का बीजेपी पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी के पिछले पांच साल के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी गिरावट आई है. गुणात्मक शिक्षा के मामले में हिमाचल प्रदेश देशभर में 18वें स्थान पर पंहुच गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में आधारभूत सुविधा बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ही विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोल रही है, जहां विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास पर खास ध्यान दिया जाएगा.
'NTT के 6 हजार 297 पदों पर भर्ती'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पांच के कार्यकाल में सिर्फ 20 हजार नौकरियां ही सरकारी क्षेत्र में निकालीं. इनमें से भी ज्यादातर कानूनी पेच में फंस गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया है और सभी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में एक साल की छूट दी है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत व्यापक प्रारंभिक बाल्य देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम आरंभ करने के लिए 6 हजार 297 प्रारंभिक देखभाल और शिक्षा ट्यूटर की भर्ती को हरी झंडी दी गई है. आने वाले वक्त में सरकारी क्षेत्र में और अधिक नौकरियां निकाली जाएंगी. भर्तियों में मैरिट के साथ पारदर्शिता का खास खयाल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें