Himachal Politics: धर्मशाला में होगा सुक्खू सरकार के एक साल का जश्न, जयराम ठाकुर बोले- 'लज्जा होगी तो...'
Sukhu Government One Year: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को 11 दिसंबर के दिन एक साल का वक्त पूरा हो रहा है. इस मौके पर सरकार धर्मशाला में जश्न मनाने जा रही है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार को 11 दिसंबर के दिन एक साल का वक्त पूरा होने जा रहा है. साल 2022 में 11 दिसंबर के दिन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इस मौके पर राज्य सरकार धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में जश्न मनाने जा रही है. राज्य सरकार ने जश्न में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को आमंत्रित किया है.
इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी जश्न में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से जिला कांगड़ा के विधायकों को भीड़ जुटाने की भी निर्देश दिए गए हैं. रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक साल के कार्यक्रम के जश्न को लेकर विस्तृत चर्चा भी हुई.
हिमाचल को बनाएंगे नंबर वन- सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने कई बड़े फैसले लेकर प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर वापस लाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री का दावा है कि आने वाले 10 साल में हिमाचल प्रदेश पूरे देश का नंबर वन राज्य बनकर उभरेगा. इसके अलावा हिमाचल को ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का लक्ष्य भी मुख्यमंत्री ने दोहराया है. सीएम ने कहा है कि उनकी सरकार हर विभाग में व्यवस्था परिवर्तन की दृष्टि से काम कर रही है.
जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर तंज
वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के इस एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है? उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान 500 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा कई लोग बेघर हो गए. प्रदेश भर में विकास ठप पड़ा हुआ है और सरकार सिर्फ कर्ज लेने का काम कर रही है. ऐसे में जश्न मनाने का औचित्य समझ नहीं आता.
जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जरा भी लज्जा होगी, तो वह इस जश्न में शामिल नहीं होंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार से न केवल जनता परेशान है, बल्कि कांग्रेस की अपने ही लोग भी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Mahadev App Scam: जयराम ठाकुर का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- 'महादेव ऐप घोटाले से की हिमाचल चुनाव की फंडिंग'