(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sukhu Government One Year: जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला, बोले- 'पहली बार मनाया गया नाकामियों का जश्न'
Jairam Thakur Attacks On Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक साल में सरकार के पास नाकामियों के सिवाय और कुछ नहीं है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को एक साल का वक्त पूरा कर लिया. इस मौके पर धर्मशाला में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह नाकाम बताया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के पास जश्न मनाने की कोई खास वजह नहीं है. सरकार सिर्फ और सिर्फ नाकामियों का जश्न मना रही है. उन्होंने आरोप लगाए कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं को अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली दरबार जाकर कांग्रेस के आला नेताओं को बुलाने की खूब कोशिश की, लेकिन जश्न में कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा. प्रियंका गांधी वाड्रा तो शिमला आकर भी धर्मशाला की रैली में नहीं गई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी को पता है कि चुनाव के वक्त जो झूठ बोला गया है, उसका जवाब लेने के लिए आम जनता चौराहे पर खड़ी है. कांग्रेस के आला नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. वह जान चुकी हैं कि सरकार के पास जश्न मनाने जैसा कुछ भी नहीं है. ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस का संगठन और सरकार दो फाड़ हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार भी झूठ बोलकर बनाई गई है और कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि झूठ के दिन अब लद गए हैं.
'किस बात का जश्न मना रही राज्य सरकार?'
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर वह किस बात का जश्न मना रही है? प्रदेश में आई आपदा की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए. 500 से ज्यादा लोगों की दु:खद मृत्यु हो गई. जगह-जगह तबाही का मंजर देखने के लिए मिला. स्कूलों में परीक्षा करवाने के लिए कमरे तक नहीं हैं. राहत के नाम पर सिर्फ और सिर्फ जुबानी जमा खर्च मिल रहा है. ऐसे में यह समझ से बाहर है कि आखिर राज्य सरकार जैसी किस बात का मना रही है.
ये भी पढ़ें- Operation Lotus: 'कोई परिंदा भी नहीं मार सकेगा चोंच...' ऑपरेशन लोटस पर मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा बयान!