Himachal Pradesh News: जरूरत के समय पर एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेलीकॉप्टर मददगार साबित हुआ है. जिला शिमला के तहत आने वाले दूरदराज इलाके क्वार में एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी वीरेंद्र ठाकुर की अचानक तबीयत खराब हो गई. कर्मचारी को सहन न हो पाने वाला दर्द हुआ. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के कार्यालय तक पहुंचाई गई. मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला प्रशासन को वीरेंद्र ठाकुर को तुरंत एयर लिफ्ट करने के निर्देश दिए.
शिमला के आईजीएमसी में चल रहा इलाज
अचानक बीमार हुए वीरेंद्र ठाकुर क्वार के SDM ऑफिस में तैनात हैं, जिन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा था. उन्हें तुरंत डॉक्टरी मदद की जरूरत थी. मुख्यमंत्री ने अपने हेलिकॉप्टर को तुरंत क्वार भेजा. वीरेंद्र और उनकी बेटी को शाम 4ः13 बजे एयरलिफ्ट कर शाम पांच बजे शिमला के आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अब वीरेंद्र की हालत स्थिर है. अगर वीरेंद्र ठाकुर को सड़क के रास्ते अस्पताल लाना पड़ता, तो इसमें करीब छह घंटे का वक्त लग जाता.
महिला को भी किया था एयर लिफ्ट
इसी तरह साल 2024 में भी 21 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश के बाद हेलीकॉप्टर से 69 वर्षीय कपूरी देवी को बड़ा भंगाल से एयर लिफ्ट कर टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा पहुंचा गया था. बड़ा भंगाल की रहने वाली कपूरी देवी करीब एक हफ्ते से बीमार चल रही थी. उन्हें खाने-पीने के साथ चलने-फिरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में उन्हें तुरंत एयर लिफ्ट के जाने की जरूरत थी. इस इलाके से मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए कई घंटे का पैदल सफर तय करना पड़ता है.
जैसे ही हिमाचल प्रदेश सरकार को इसकी जानकारी मिली, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां अपना हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश जारी किए. सुबह के वक्त हेलीकॉप्टर बड़ा भंगाल पहुंचा और यहां से कपूरी देवी को एयरलिफ्ट किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Watch: मेहरबान हुआ मौसम! एक हफ्ते बाद मिला साथ, शिमला में दिखा आइस स्केटिंग का जुनून