Sukhvinder Singh Sukhu Will Meet PM Modi: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार (16 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्रीय बजट से काफी उम्मीदें हैं और वो इस संबंध में अपनी बातें रखेंगे. हिमाचल में विधानसभा के उपचुनाव के नतीजों को लेकर उन्होंने विपक्षी दल और बागी नेताओं पर तंज कसा.


हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं कल पीएम मोदी और अन्य मंत्रियों से मिलूंगा और उनसे हिमाचल प्रदेश के हितों के मुद्दों को लेकर चर्चा करूंगा. हमें केंद्रीय बजट से उम्मीदें हैं. डिजास्टर के बाद जो हमारे प्रदेश का अधिकार बनता था, उस बारे में भी बात करेंगे. राज्य से जुड़े हुए कुछ और मुद्दों को लेकर भी बात करेंगे.'' 


उपचुनाव में विपक्ष को जनता ने सबक सिखाया- सीएम सुक्खू


हिमाचल में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा, ''नौ लोगों ने हिमाचल प्रदेश की चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची. हिमाचल प्रदेश की जनता ने दिखा दिया है कि अगर कोई चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश करता है सरकार, उसे सबक सिखाया जाएगा."






उन्होंने आगे कहा, ''14 महीने पहले 9 विधायक चुनकर आए और हिमाचल की जनता ने 6 विधायकों को घर में बैठा दिया. हिमाचल की जनता ने ये तय किया है कि जो सरकार जनता के द्वारा पांच साल के लिए चुनी जाती है, अगर उनके खिलाफ कोई राजनीति साजिश रची जाती है तो जनता सबक सिखाती है. पांच साल बाद फिर से जनता तय करेगी कि कौन सी सरकार को चुनना है. 


उपचुनाव में कांग्रेस को 2 सीटों पर मिली जीत


बता दें कि राज्य में बुधवार (10 जुलाई) को जिन तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, उनमें से सत्तारूढ़ कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ पर जीत हासिल की जबकि बीजेपी ने हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज की. वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोगों को धमकाकर, उन्हें प्रलोभन देकर और सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल करके अन्य दो सीट पर उपचुनाव जीता.


ये भी पढ़ें:


हिमाचल कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में हार पर मंथन, CM सुक्खू ने कमेटी को बताई नुकसान की बड़ी वजह