Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी (Sanjay Awasthi) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेहतरीन बताया. उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेहतरीन काम किया. पूर्व बीजेपी (BJP) सरकार मौजूदा सरकार पर भारी-भरकम कर्ज छोड़ गई थी. इसके बावजूद राज्य सरकार ने काम करने के लिए अपने कदम पीछे नहीं हटाए. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने आखिरी छह महीने में चुनाव जीतने के लिए सिर्फ और सिर्फ संस्थान खोलने की घोषणा की, जबकि वहां न तो कर्मचारियों की नियुक्ति की गई और न ही उसके लिए बजट का प्रावधान किया गया.
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरकार की आलोचना करने से पहले यह बताना चाहिए कि अपने कार्यकाल में उन्होंने क्या किया? संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब आपदा आई, तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फ्रंट पर जाकर आपदा और राहत कार्य का काम पूरा किया. उनके साथ कैबिनेट के सभी मंत्रियों और सहयोगियों ने दिया. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को बताना चाहिए कि आपदा में उनकी क्या भूमिका रही? मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब उनके गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज गए तब जयराम ठाकुर वहां मौजूद नहीं थे, जबकि उन्हें बतौर स्थानीय विधायक वहां पर मौजूद रहना चाहिए था. संजय अवस्थी ने कहा कि जनता कांग्रेस सरकार का सारा काम खुद देख रही है.
10 गारंटियां करेंगे पूरी- संजय अवस्थी
संजय अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटियां दी थीं, उन्हें पूरा करने का काम किया जा रहा है. दस में से तीन गारंटियां पूरी हो चुकी हैं. अन्य गारंटियों पर भी काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इन गारंटियों पर हो रहा काम बीजेपी को नजर नहीं आता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो वादा किया है, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से लाई जा रही योजना का लाभ सीधा आम जनता तक पहुंच रहा है.