Himachal: 'कांग्रेस विधायकों को किडनैप किया गया, गुंडागर्दी कर रही BJP, CM सुक्खू का बड़ा आरोप
Himachal Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को किडनैप कर लिया है.
Rajya Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हमारे पांच छह विधायकों को किडनैप कर लिया है. उन्हें सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के कब्जे में हरियाणा ले जाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता मतगणना अधिकारियों को धमका रहे हैं. मतगणना नहीं होने दे रहे.ये लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में गुंडागर्दी करने की कोशिश कर रही है. हिमाचल की यह संस्कृति नहीं है. बीजेपी द्वारा लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों को सीआरपीएफ की सुरक्षा में हरियाणा ले जाया गया है. इन विधायकों के परिवार के लोग इनसे संपर्क करने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफा देने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी उनके पास पूर्ण बहुमत है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर बार-बार काउंटिंग रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं और अधिकारियों को धमका रहे हैं.
कांग्रेस विधायकों को हरियाणा ले गई बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी अपने साथ निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर को ले गई है. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, आईडी लखनपाल और रवि ठाकुर भी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और राकेश जामवाल के साथ पंचकूला पहुंचा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनके पास सीआरपीएफ की बस की तस्वीर भी पहुंची हैं.
कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी!
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों के बीजेपी के पक्ष में वोट करने की जानकारी है इसके अलावा तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी जानकारी के मुताबिक बीजेपी के पक्ष में ही वोट किया है. कुछ देर में राज्यसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी जल्द ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने जा रही है. खास बात यह है कि बीजेपी के वरिष्ठ विधायकों के बीच बीजेपी सरकार आने पर अपने मंत्री पद को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है.