Dehra Assembly Bye Election 2024: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है. कमलेश ठाकुर का मुकाबला बीजेपी के होशियार सिंह से होगा.


देहरा के साथ लगते जसवां परगपुर में मुख्यमंत्री की पत्नी का मायका है. माना जा रहा है कि इसी वजह से कांग्रेस ने ये फैसला लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर यूं तो चुनावी राजनीति में बिलकुल नई हैं, लेकिन वे सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार उनके साथ कई राजनीतिक कार्यक्रम में सक्रिय नजर आती रही हैं. इससे पहले कमलेश ठाकुर के हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चली थी.


एबीपी लाइव की खबर पर लगी मुहर


एबीपी लाइव ने पहले ही कमलेश ठाकुर को टिकट दिए जाने की खबर बता दी थी. यह पहली बार है जब हिमाचल प्रदेश में किसी मुख्यमंत्री, मंत्री या सिटिंग विधायक की पत्नी को एक ही विधानसभा में पहुंचने के लिए टिकट दिया हो.


हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है और 13 जुलाई को नतीजों की घोषणा होगी. कांग्रेस ने सोमवार (17 जून) को नालागढ़ और हमीरपुर से उम्मीदवार की घोषणा की थी.


आज तक यहां नहीं हुई कांग्रेस की जीत 
देहरा सीट के अस्तित्व में आने के बाद यहां कांग्रेस की जीत की हसरत आज तक अधूरी है. साल 2012 में यहां बीजेपी के रविंद्र सिंह रवि ने कांग्रेस की विप्लव ठाकुर को चुनाव हराया था. इसके बाद साल 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर होशियार सिंह ने जीत हासिल की. होशियार सिंह ने यहां रविंद्र सिंह रवि को शिकस्त दी. 


इसके बाद साल 2022 में भी वह बीजेपी के रमेश चंद को चुनाव हराकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीते. अब फिर होशियार सिंह उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने सीट पर कब्जा करने के लिए मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को अपना प्रत्याशी बना दिया है.


Himachal: शिमला में अंडरग्राउंड होंगी ओवरहेड बिजली की तारें, 50 करोड़ रुपये से पूरा होगा काम