Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को  बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए सब डिविजनल ऑफिस का उद्घाटन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक की. बड़सर से पहले नादौन पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत हुआ.


शिमला में अपने कैबिनेट के साथ अहम बैठक 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शिमला में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बजट की तैयारियों को लेकर बैठक की है. उन्होंने बजट तैयार करने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताओं को वक्त पर पूरा करने के दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दस में से पांच गारंटियों को पहले ही पूरा कर चुकी है और अन्य गारंटियों को पूरा करने के लिए भी तैयारी की जा रही है.






बीजेपी पर CM सुक्खू का निशाना


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आए दिन बेतुकी और आधारहीन बयानबाजी करते रहते हैं. भाजपा में अंतर्कलह का बोलबाला है और पार्टी पूरी तरह कई टुकड़ों में बंट चुकी है.


PM मोदी को गुमराह कर रहे बीजेपी नेता- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल भाजपा नेता गलत जानकारी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गुमराह कर रहे हैं. देश में हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है, जिसने एक महीने में अपने कर्मचारियों को दो बार वेतन अदा किया, लेकिन यह जानकारी प्रधानमंत्री को नहीं दी गई. प्रदेश सरकार ने अक्तूबर महीने का वेतन चार दिन पहले अदा किया है. प्रदेश सरकार ने अपने 22 महीने के कार्यकाल में कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया है.


बड़सर विधानसभा क्षेत्र को सरकार की सौगात


इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिझड़ी में 3.19 करोड़ रुपये की लागत से बने 12 किलोमीटर लंबी बड़सर-शाहतलाई सड़क का भी लोकार्पण किया. बता दें कि हर साल शाहतलाई, दियोटसिद्ध और अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस सड़क से आसानी के साथ आवाजाही की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यहां 24 किलोमीटर लंबे सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क के विस्तार के काम की आधारशिला भी रखी. इस पर 26.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगेे. यह सड़क मार्ग अभी 3.2 मीटर चौड़ा है, जिसका 5.5 मीटर तक विस्तार होगा.   


यह भी पढ़ें: नवंबर में भी परेशान कर रही तपती धूप, सोलन और धर्मशाला रहा सबसे गर्म दिन