Himachal: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने पर CM सुक्खू ने कही ये बात
Shimla News: बीजेपी नेता सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सुक्खू सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. सत्ता में आने से पहले जनता से जो वादे किये गए थे अब उन पर कोई बात नहीं की जा रही.
![Himachal: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने पर CM सुक्खू ने कही ये बात Sukhwinder Singh Sukhu government completes 100 days counts his government's works ann Himachal: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने पर CM सुक्खू ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/b0afec21fc2c2d4b7d7bb204b5b7d0ce1679403322225129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि एक समान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिरी तबके तक पहुंचने के लिए सरकार ने सुखा शहर की स्थापना की है. साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी लाने का काम किया गया है.
भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का दावा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का काम कर रही है, जहां पेपर में गड़बड़ी पाई गई, वहां पेपर को कैंसल किया गया है. इसके अलावा सरकार जल्द ही लंबित पड़े परीक्षा परिणामों को घोषित कर देगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग अगले एक महीने में लंबित पड़ी भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा शुरू करवा देगा.
चरणबद्ध तरीके से गारंटियां होंगी पूरी- CM सुक्खू
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. अब टेंडर प्रक्रिया को 90 दिन से घटाकर 20 दिन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक सरकार ने उनकी बहाली कर दी है. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1500 देने की शुरुआत हो चुकी है. यह गारंटी पांच चरणों में चार साल के अंदर पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रीन स्टेट की ओर आगे बढ़ रही है. नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए भी तेजी से काम हो रहा है. सरकार इसमें मिशन में काम करेगी और इसी विधानसभा सत्र में हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए सख्त कानून भी लाया जाएगा.
जनता को गुमराह कर रही सरकार- सतपाल सत्ती
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सुक्खू सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे और वादे किए थे, लेकिन अब इनके बारे में कोई बात नहीं की जा रही. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के साथ एक नया शब्द 'चरणबद्ध' भी आया है. हर गारंटी के साथ 'चरणबद्ध' शब्द को जोड़ा जा रहा है. जबकि चुनाव से पहले किसी भी गारंटी को पूरा करने के लिए चरणबद्ध शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया था.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)