Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 42 एचपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. यह तबादले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हुए हैं. ऐसे अधिकारी जिन्हें एक पोस्टिंग पर 31 जनवरी तक तीन साल का वक्त पूरा हो रहा है, उन्हें सेवाओं के लिए दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से ये आदेश जारी किया गया है. जल्द ही अन्य आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में कई जिलों के उपायुक्त भी बदले जाने की संभावना है.


हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, रोहित राठौर अब मंडी के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर होंगे. इसी क्रम में पंकज शर्मा को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट-कम-डीआरडीए प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल चौहान चंबा के एडीएम होंगे. अमित मेहरा को सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार लगाया गया है. इसी तरह विवेक कुमार अब स्टेट टैक्स एंड एक्साइज साउथ जोन के एडिशनल कमिश्नर होंगे. राज्य सरकार ने चरंजी लाल को कुल्लू का असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर लगाया है.


मुरारी लाल HRTC शिमला के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, इसमें हरीश गज्जू अब एडीएम कांगड़ा होंगे. राकेश कुमार शर्मा ढीरा के सब डिविजनल ऑफिसर लगाए गए हैं. मुरारी लाल को एचआरटीसी शिमला में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है. पृथ्वी पाल सिंह चंबा में एसी टू डीसी होंगे. हितेश आजाद को यूथ सर्विस का असिस्टेंट डायरेक्टर बनाया गया है. 


नरेंद्र कुमार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बिलासपुर हैडक्वाटर में लैंड एक्विजिशन ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंप गई है. वहीं, सुरेंद्र मोहन को शिलाई का सब डिविजनल ऑफिसर बनाया गया है. सनी शर्मा को हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग का जनरल मैनेजर बनाया गया है. विजय कुमार आईडीपी किन्नौर के प्रोजेक्ट ऑफिसर होंगे. इसी तरह पंकज शर्मा को बंजार का सब डिविजनल ऑफिसर तैनात किया गया है.


डिप्टी सीएम के क्षेत्र में राजीव ठाकुर होंगे नए एसडीओ
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजीव ठाकुर को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली का सब डिविजनल ऑफिसर तैनात किया है. मनीष चौधरी को जोगिंदरनगर का सब डिविजनल ऑफिसर लगाया गया है. इसी तरह नारायण सिंह चौहान कसौली के सब डिविजनल ऑफिसर बनाए गए हैं. संजीव कुमार को डोडराक्वार और राजकुमार को सुजानपुर का सब डिविजनल ऑफिसर बनाया गया है. वहीं, सुरेंद्र कुमार कटोच को धर्मशाला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का जॉइंट कमिश्नर तैनात किया गया है. सुरेंद्र कुमार कटोच के पास ही एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनरल मैनेजर का भी प्रभार रहेगा.


ये भी पढ़ें:


Himachal Politics: 'सुक्खू सरकार से प्रकृति भी नाराज', हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल का तंज