Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही सुखविंदर सिंह सुक्खू एक्शन मोड में आ चुके हैं और उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा करने की पहल शुरू कर दी है. सोमवार को हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे जाने पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस आला कमान से सुझाव के बाद जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा और हम कैबिनेट की पहली बैठक से ही चुनाव से पहले जनता से किए गए वादों को पूरा करने की शुरुआत करेंगे.


पहली कैबिनेट बैठक से ही सभी गारंटी योजनाएं लागू की जाएंगी- सीएम


मीडिया से बातचीत में सुक्खू ने कहा कि  कैबिनेट की पहली बैठक में सभी गारंटी योजनाएं लागू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन गारंटियों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, युवाओं के लिए 5 लाख नौकरियां, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप फंड, महिलाओं के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह और 300 यूनिट की खपत पर मुफ्त बिजली शामिल है. उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस सुनिश्चित करने के लिए एक पारदर्शिता अधिनियम लाएंगे.  इस तरह के कानून में आम तौर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी संपत्ति और आय के स्रोतों का खुलासा करने की आवश्यकता होती है.


सुक्खू कैबिनेट में शामिल होंगे अभी कितने मंत्री?


बता दें कि रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जहां सीएम पद की शपथ ली थी वहीं मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाया गया है. उनकी कैबिनेट में लगभग 10 और मंत्रियों को शामिल किया जाना है. सुक्खू ने कहा कि उनकी कैबिनेट में पेशेवरों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को जगह मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे कौल सिंह ठाकुर, विद्या स्टोक्स और विप्लव ठाकुर जैसे अनुभवी नेताओं की मौजूदगी में अपने काम का रोडमैप तैयार करेंगे. सीएम सुक्खू  ने कहा कि 'हम सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.'


ओपीएस पर 10 दिन में लिया जाएगा फैसला


वहीं हिमाचल के डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लेकर 10 दिन के भीतर फैसला लिया जाएगा. वहीं सरकार में सेंधमारी के सवाल पर डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि यह सरकार स्थिर है और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने आगे कहा कि हम जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे और कांग्रेस के घोषणापत्र को पॉलिसी डॉक्यूमेंट के रूप में अपनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: अगर ऐसा न होता तो प्रतिभा सिंह ही बनती हिमाचल की मुख्यमंत्री, किसने रोकी राह?