Himachal News: पर्यावरण संरक्षण इस वक्त पूरे विश्व की जरूरत बन चुका है. यही वजह है कि पूरी दुनिया आज विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है. राजधानी शिमला में पर्यावरण, साइंस टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट चेंज विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री और यूनेस्को की एनवायरमेंट ब्रांड एंबेसडर दीया मिर्जा ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज करवाई. राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्लास्टिक का विकल्प तलाशने के लिए एक साल के अंदर नीति तैयार करेगी. सरकार उद्योगों को प्लास्टिक के विकल्प के लिए प्रोत्साहित करेगी और प्रदेश में प्लास्टिक पर चरणबद्ध तरीके से पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा.
ग्रीन एनर्जी स्टेट की ओर बढ़ रहा हिमाचल- CM सुक्खू
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे स्वभाव का हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारी संस्कृति का ही अंग है और यही वजह है कि प्रदेश में प्लास्टिक बैग इस्तेमाल पर रोक है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि सरकार ने कदम बढ़ाते हुए हिमाचल को आने वाले वक्त में ग्रीन स्टेट ग्रीन स्टेट बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने ने कहा कि इसे लेकर बजट में भी प्रावधान किया गया है. आने वाले वक्त में सरकार के इस कदम का असर प्रदेश की आर्थिकी पर भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 सालों में हिमाचल देश का ग्रीन और अमीर राज्य बनने जा रहा है.
'इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही सब्सिडी'
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. राज्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सड़क निर्माण में प्लास्टिक के इस्तेमाल और स्कूली स्तर पर ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में सकारात्मक जानकारी देने की बात पर भी जोर दिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम में भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में पढ़ाने की बात कही.
हमें पर्यावरण संरक्षण की जरूरत- मिर्जा
वहीं, इस मौके पर अपनी खास उपस्थिति दर्ज करवाने शिमला पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री और यूनेस्को की एनवायरमेंट ब्रांड एंबेसडर दीया मिर्जा ने भी आम जनता से पर्यावरण बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम हर साल करोड़ों टन प्लास्टिक समंदर में बहा रहे हैं जो पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा है. दीया मिर्ज़ा ने कहा कि प्रकृति का साथ देश की संस्कृति में है और हम अपने देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करके ही कोई उपाय निकाल सकते हैं. दीया मिर्ज़ा ने प्लास्टिक कचरे की गंभीरता जताते हुए प्लास्टिक यूज को कम करने की अपील की.
यह भी पढ़ें: