Supriya Shrinate on Kangana: कंगना रनौत पर बयान को लेकर सुप्रिया श्रीनेत की बढ़ेंगी मुश्किलें? जयराम ठाकुर ने दिए ये संकेत
Supriya Shrinate Comment on Kangana: जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर भद्दी टिप्पणी कर मंडी का भी अपमान किया है.
Supriya Shrinate Comment on Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की भारतीय जनता पार्टी की मंडी लोकसभा सीटे से प्रत्याशी कंगना रनौत पर टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत ने न सिर्फ महिला शक्ति का अपमान किया, बल्कि इससे छोटी काशी मंडी का भी अपमान हुआ है.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और मंडी में 300 से ज्यादा मंदिर हैं. यहां के प्रति पूरे देश के लोगों में सम्मान है. उन्होंने कहा, "सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत पर बेहद भद्दी टिप्पणी कर न सिर्फ उनका अपमान किया, बल्कि छोटी काशी का भी अपमान किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं. बीजेपी श्रीनेत के खिलाफ मामला दर्ज करवाएगी.
#WATCH | On Congress leader Supriya Shrinate's objectionable post on BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut, LoP Himachal Pradesh Assembly, Jairam Thakur says, "...BJP is working towards taking legal action in this matter. It has become the Congress' habit to insult women-… pic.twitter.com/UpEja0IHrY
— ANI (@ANI) March 26, 2024
'जनता कांग्रेस को देगी मुहतोड़ जवाब'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "उन्होंने भले ही सार्वजनिक रूप से आकर माफी मांग ली हो, लेकिन यह कांग्रेस की आदत बन गई है." उन्होंने आगे कहा, "सुप्रिया श्रीनेत अकाउंट हैक होने की बात कर रही हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या उन्होंने इस बारे में कोई कानूनी कदम उठाया है? क्या हैकर्स के खिलाफ कोई मामला दर्ज हुआ है या नहीं? जयराम ठाकुर ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत की इस टिप्पणी के लिए उन्हें मंडी की जनता माफ नहीं करेगी. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
क्या है मामला?
बता दें, कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत सोमवार (25 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर तब आ गईं, जब उनके हैंडल से हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को लेकर एक अश्लील तस्वीर पोस्ट कर भद्दा कमेंट किया गया था. देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया और लोगों ने सोशल मीडिया पर सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ट्रोलिंग के कुछ देर बाद कांग्रेस नेत्री के अकाउंट से उसे हटा लिया गया.
सुप्रिया श्रीनेत की सफाई
मामले पर अपनी सफाई देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मेरे मेटा अकाउंट्स (फेसबुक और इंस्टाग्राम) का किसी और को एक्सेस मिल गया, जिसके बाद उससे बेहद भद्दा और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. हालांकि, उस पोस्ट को हटा दिया गया है. मुझे निजी तौर पर जानने वाले यह समझते हैं कि मैं ऐसी बात किसी महिला के लिए नहीं कह सकती हूं."
कंगना रनौत का पलटवार
सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा, "प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 सालों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है. क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक."
कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, "हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए. सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए. हर महिला को गरिमा का अधिकार है."
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हिमाचल कांग्रेस में नए नेताओं की लगेगी लॉटरी? प्रतिभा सिंह के इनकार के बाद बदले समीकरण