Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को चुनाव के लिए नहीं मिल रहे प्रत्याशी? BJP उम्मीदवार सुरेश कश्यप का दावा
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में से दो पर बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है.
Himachal Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाते हुए पहले अपने दो प्रत्याशियों के नामों ऐलान कर चुकी है.
बीजेपी प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है. शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिमला शहर से प्रचार की शुरुआत की. सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.
शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति दयनीय हो चुकी है. कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे. कांग्रेस नेता आज खुद सामने आकर चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर रहे हैं.@ABPNews @iSureshBjp #LokSabhaElection pic.twitter.com/6CsOttfwpf
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 21, 2024
'पिछली बार से भी बड़ी होगी जीत'
सुरेश कश्यप ने कहा कि साल 2019 में उन्होंने करीब तीन लाख 27 हजार वोट के मार्जिन से चुनाव जीता था. उन्होंने दावा किया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का मार्जिन और भी ज्यादा होगा. सुरेश कश्यप ने कहा कि आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. भारत तेजी से विकास कर रहा है और कांग्रेस को यह बात रास नहीं आ रही.
कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति आज इतनी दयनीय हो चुकी है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज खुद सामने आकर चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर रहे हैं.
'चारों सीटें जीतकर PM मोदी की झोली में डालेंगे'
पूर्व में हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2027 तक भारत को पूरे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और सरकार के विकास की बदौलत भारतीय जनता पार्टी चुनाव में 370 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड बहुमत से जीत का दावा करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा, "पूरे देश में एनडीए 400 से ज्यादा सीटों पर जीत के लक्ष्य को हासिल करेगी." उन्होंने कहा कि बीजेपी साल 2014 और साल 2019 की तरह ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल की चारों सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी.
ये भी पढ़ें: शिमला से देश की राजनीतिक हलचल पर नजर रखेंगी प्रियंका गांधी, हिमाचल सियासी संकट पर भी लिया फीडबैक