Teachers Day 2023: शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है. कहा जाता है कि बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं, उन्हें जिस आकार में ढाला जाए, वह उसी तरह बन जाते हैं. बच्चों को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने और सुमार्ग पर चलाने के लिए शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है. देश के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन के मौके पर देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान रहा. मौजूदा वक्त में भी देशभर के लाखों शिक्षक राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले 13 अध्यापकों को राज्य पुरस्कार मिलेगा. यह सम्मान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Shiv Pratap Shukla) प्रदान करेंगे. शिक्षक दिवस के मौके पर यह खास कार्यक्रम शिमला स्थित राजभवन में होगा. कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. इस बार राज्य पुरस्कार के लिए चयनित हुए अध्यापकों में से किन्नौर, लाहौल स्पीति और कांगड़ा से किसी भी अध्यापक का चयन नहीं हुआ है.
इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे राज्यपाल
1. अमर चंद चौहान, प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, आनी जिला कुल्लू
2. दीपक कुमार, लेक्चरर बायोलॉजी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चंबा
3. अशोक कुमार, लेक्चरर कॉमर्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी
4. किशन लाल, DPE राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बजौरा, कुल्लू
5. हेमराज TGT नॉन-मेडिकल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हिमरी
6. कमल किशोर, कला अध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टयूरी, ऊना
7. नरेश शर्मा, हेड टीचर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गीरथरी, हमीरपुर
8. प्रदीप कुमार, JBT, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलोह, सोलन
9. शिव कुमार, JBT, ककराणा, ऊना
10. कैलाश सिंह शर्मा, JBT, राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लालपानी, शिमला
11. किशोरी लाल, उप निदेशक, CHT देरा परोल हमीरपुर. वर्तमान में उप निदेशक इंस्पेक्शन, हमीरपुर.
12. दलीप सिंह, लेक्चरर अंग्रेजी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, वासनी, सिरमौर
13. हरि राम शर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नेरवा, शिमला