(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Teachers Recruitment 2023: हिमाचल के दुर्गम इलाकों में खत्म होगी शिक्षकों की कमी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कर दिया बड़ा ऐलान
Govt Job in Himachal: हिमाचल प्रदेश के दुर्गम इलाकों में शिक्षकों की भारी कमी रहती है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जल्द ही खाली पड़े पदों को भर कर यह कमी दूर करने की बात कही है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में अध्यापकों की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा ताकि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा सके. यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Rohit Thakur) ने आज चौपाल विश्राम गृह में मीडिया से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 6 हजार से अधिक पदों को भरने की स्वीकृति दी गई है. इस संदर्भ में शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर खाली पदों पर अध्यापकों की तैनाती की जाएगी.
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में अध्यापकों की कमी हमेशा देखने को मिलती है, लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने से अधिकतर कमी को पूर्ण किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगामी 5 वर्षों में प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बागवानी एवं पर्यटन हमारे आर्थिकी में अहम रोल अदा करते हैं. इसके सुधार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे. रोहित ठाकुर ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए एक सीए स्टोर की भी स्वीकृति प्राप्त की गई है, जिससे यहां के बागवानों को इसका लाभ प्राप्त होगा.
इलाके को 7 करोड़ रुपये की सौगात
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने विश्राम गृह चौपाल में जन समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उन समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चौपाल में 7 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित ग्रामीण आजीविका केंद्र का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका केंद्र से यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर स्थानीय युवा अपने उत्पाद तैयार कर स्वरोजगार हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण किया गया है. इससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें:- जयराम ठाकुर ने नए संसद भवन के लोकार्पण को बताया ऐतिहासिक, कहा- 'PM मोदी का ये अध्याय दूसरी सेंचुरी...'