Himachal Floods: हिमाचल प्रदेश में बारिश जमकर तबाही मचाती हुई नजर आ रही है. मंगलवार देर रात से ही लगातार बारिश होती रही. राजधानी में बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बुधवार सुबह शिमला के कल लोग इलाके में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ और यहां निजी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने पड़ी. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कर्मचारी भारी बारिश के चलते बहुत डरे हुए हैं और अपनी जान बचाने के लिए इमारत से छलांग रहे हैं.


कनलोग इलाके में भारी तबाही
शिमला का कनलोग इलाका टूटीकंडी-मैहली बाईपास पर है. यहां जुलाई के महीने में भी भूस्खलन हुआ. 13-14 अगस्त की दरमियानी रात हुई बारिश ने भी इस इलाके में जमकर तबाही मचाई थी. अब एक बार फिर कनलोग में भारी भूस्खलन हुआ है. स्थिति इतनी गंभीर थी की पहाड़ी की मिट्टी दरककर दफ्तर की तरफ आ गई. इसके अलावा पानी की निकासी सही तरह से न होने की वजह से पानी भी इसी इमारत की ओर आया. इस इमारत की दूसरी तरफ भी तबाही का मंजर देखने को मिला. ऐसे में यह कर्मचारी बुरी तरह घबरा गए और जान बचाकर भागने लगे.


साथ लगते रामनगर में भी भूस्खलन
कनलोग इलाके के साथ लगते लालपानी और रामनगर इलाके में भी भारी तबाही हुई है. यहां जगह-जगह भूस्खलन होने की वजह से लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा कई जगह पेड़ गिरने की वजह से मकान को नुकसान पहुंचा है. यहां नाला ओवरफ्लो होने की वजह से भी पानी लोगों के घरों में जा घुसा. हालांकि दोपहर बाद बारिश बंद होने से स्थिति सामान्य होने की तरफ बढ़ रही है. हालांकि अभी जनजीवन वापस पटरी पर लौटने में लंबा वक्त लगेगा.


ये भी पढ़ें: Himachal Rain: 'पहाड़ दरक रहे हैं, घर से बाहर न निकलें', हिमाचल के सीएम ने जनता से की अपील