Himachal Viral Video: देवभूमि हिमाचल में शर्मसार हुई मानवता, खाने का सामान चोरी करने पर नंगा कर आंखों में डाल दी मिर्च
जिला शिमला की टिक्कर तहसील से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोर ने दुकान से खाने का सामान चुरा लिया, तो दुकानदार ने उसे बीच बाजार में नंगा कर आंखों में मिर्च डाल दी.
Himachal News: जब किसी नाबालिग की जेब और पेट दोनों ही खाली हो, तो आखिर उसे क्या करना चाहिए? मजबूरन जब नाबालिग ने अपना पेट भरने के लिए दुकान से खाने का कुछ सामान चुरा लिया, तो दुकानदार ने उसे बीच बाजार में नंगा कर आंख में मिर्च डाल दी. यही नहीं नाबालिग के साथ मारपीट भी की गई. मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जिला शिमला के तहसील मुख्यालय टक्कर में एक नाबालिग के साथ या घटना हुई.
नाबालिग के साथ अत्याचार
यहां एक नाबालिग लड़का भूखा था, तो उसने दुकान से खाने का सामान चुरा लिया. इसके बाद दुकानदार गुस्से में आ गया. गुस्से में उसने नाबालिग को बीच बाजार में नंगा कर खड़ा कर दिया. पूरा बाजार खड़े होकर तमाशा देखता रहा, लेकिन किसी ने भी न तो दुकानदार को रोकने की कोशिश की और न ही नाबालिग को बचाया. मामला 31 जुलाई का है. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग देवभूमि हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटना की निंदा कर रहे हैं. पीड़ित नाबालिग नेपाल मूल का है. इसके पिता टिक्कर में ही मजदूरी का काम करते हैं. बीते दिनों लंबी बीमारी की वजह से मां का देहांत हो गया और अब इस घटना ने नाबालिग के मन में गहरा मानसिक असर छोड़ दिया है.
शिकायत दर्ज न कराने का दबाव
जानकारी के मुताबिक, मामले को दबाने की पूरी कोशिश हुई. नाबालिग के पिता नरेश कुमार पर शिकायत न करने का पर दबाव डाला गया. बावजूद इसके पिता नरेश कुमार ने हिम्मत दिखाकर बेटे के साथ हुए हुई घटना की शिकायत पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस ने मामले में आरोपी दुकानदार राहुल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र सिंह ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले की जांच कर चौकी के हेड कांस्टेबल मदन सिंह को सौंपी गई है. पुलिस ने धारा 323 और 341 और के तहत मामला दर्ज किया है.
लोगों ने नहीं दिखाई बचाव की हिम्मत
इस सबके बीच हैरानी की बात यह रही कि देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में जब इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, तब आसपास गुजरने वाले लोग अपने काम की तरफ जाते रहे. लोगों ने खड़े होकर चुपचाप तमाशा देखा, लेकिन किसी ने भी दुकानदार को रोकने की कोशिश नहीं की. अगर किसी ने बच्चे को बचाने की हिम्मत दिखाई होती, तो यह घटना नहीं होती. मामला छोटी-मोटी चोरी का था, नाबालिग को समझाइश के बाद छोड़ा भी जा सकता था. दुकानदार मामले की शिकायत पुलिस को भी दे सकता था. बावजूद इसके अपनी दबंगई दिखाते हुए दुकानदार ने युवकों बीच बाजार में नंगा कर दिया और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बनकर इस बच्चे को खड़े होकर देखते रहे.