Ram Mandir Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज होने वाला है. इसी दिन राम जन्मभूमि में बने भव्य और दिव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से इस दिन को खास बनाने में भी जुटा हुआ है. इस ऐतिहासिक पल का प्रत्यक्ष साक्षी बनने के लिए देशभर के चंद ही लोगों को निमंत्रण दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के भी कई गणमान्य इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.


हिमाचल के इन गणमान्यों को मिला निमंत्रण
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार को आने का न्योता मिला है. इनमें वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं. दोनों ही हिमाचल की सक्रिय राजनीति का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार और कल्लू के राज परिवार के सदस्य महेश्वर सिंह को भी अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया है. महेश्वर सिंह बीजेपी के नेता हैं और मंडी से सांसद भी रह चुके हैं. कुल्लू में होने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा में सभी बड़ी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन महेश्वर सिंह ही करते हैं.


अभिनेत्री कंगना रनौत को मिला निमंत्रण
इसके अलावा तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, हिमाचल से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, पद्मश्री नेकराम शर्मा, सतलुज जल विद्युत निगम के सीएमडी नंदलाल शर्मा को भी निमंत्रण भेजा गया है. यह निमंत्रण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जनसंपर्क शाखा के जरिए इन लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. शिमला के कारोबारी गौतम जैन, ऊना के समाजसेवी प्रो. चमन लाल बंगा, शाखा आरोग्य भारती से जुड़े डॉ. राकेश पंडित, विख्यात डेरा बाबा रूद्रानंद के गुरु सुग्रीवानंद जी महाराज, बाबा लाल आश्रम के गुरु बाबा लाल जी के साथ धार्मिक डेरों के प्रमुखों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया गया है.


निमंत्रण मिलने के बाद कंगना रनौत ने क्या कहा?
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने के बाद कहा, 'यह मेरे जीवन का सबसे खास निमंत्रण है. भगवान श्रीराम के भवन के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित होना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है. इस खूबसूरत और पवित्र निमंत्रण पत्र को हाथों में लेते ही मैं भावुक हो गई. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर मैं खुद को धन्य महसूस करूंगी. जय श्री राम!'


'राम सबके हैं, राम सब में हैं'
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिलने पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला. हमारे पिता हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने हमेशा देव समाज और सनातन धर्म को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे आगे ले जाने का हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हम इस पुनीत और ऐतिहासिक कार्यों में शिरकत करेंगे. राम सबके हैं, राम सबमें हैं. जय श्री राम.'


यह भी पढ़ें: Water Crisis: न बारिश न बर्फबारी... हिमाचल के कांगड़ा और चंबा में मडंरा रहा पानी की कमी का भयंकर संकट