Times Now ETG Survey: हिमाचल प्रदेश में किसका पलड़ा भारी? ताजा सर्वे में जानिए BJP-कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी
Times Now ETG Survey Himachal: हिमाचल लोकसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को करीब 56 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के साथ तमाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर पार्टियों के अपने-अपने दावे और वादे हैं. हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
मौजूदा समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में से किसकी जीत होगी. इस बीच मतदाताओं की राय जानने के लिए टाइम्स नाउ ईटीजी (Times Now ETG Survey) ने सर्वे किया है. इस सर्वे में बीजेपी हिमाचल में जीत दर्ज करती दिख रही है.
BJP-कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीटें?
हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ सर्वे के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद बीजेपी टॉप पर दिख रही है. सर्वे के मुताबिक हिमाचल लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 3-4 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं इस सर्वे में कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती नजर आ रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में शून्य का आंकड़ा ही दिख रहा है.
सर्वे में बीजेपी को बढ़त
इसके अलावा सर्वे में अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को करीब 56 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर काफी नीचे दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं अन्य दलों को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
लोकसभा चुनाव 2019 के आकंड़े
हिमाचल प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस और अन्य दलों को हार का मुंह देखना पड़ा था. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा-चंबा, मंडी, हमीरपुर और शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र है. इन चारों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार विजय पताका लहराकर संसद पहुंचे थे.