हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. वहां 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे. अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी एक प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी. उनके अलावा भी कांग्रेस के कई नेता अंतिम दिन हिमाचल में चुनाव प्रचार करेंगे.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियां कहां होंगी


बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हिमाचल प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सवा 11 बजे आयोजित की गई है. बीजेपी अध्यक्ष की दूसरी रैली घुमरावी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर आयोजित की जाएगी. वहीं उनकी तीसरी रैली दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर झूंडता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी.


बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज दो जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. उनकी पहली सभा सुबह पौने बारह बजे सुलह विधानसभा क्षेत्र में होगी. उनकी दूसरी जनसभा पावंटा साहिब विधानसभा में दोपहर दो बजे आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी का भी आज हिमाचल प्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है.


योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम क्या है


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ हिमाचल में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन धुंआधार रैलिया करेंगे. गुरुवार को उनका चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. उनकी पहली रैली सुबह साढ़े 11 बजे कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंज मेला ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी. दूसरी रैली मंडी जिले के बाल्ह विधानसभा क्षेत्र के कंशा चौक पर दोपहर एक बजे होगी. उनकी तीसरी रैली भी मंडी जिले में ही होगी. वो दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर नचान विधानसभा क्षेत्र के धनौटू में होगी. योगी आदित्यनाथ की चौथी रैली  ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गगरेट में शाम तीन बजकर 50 मिनट पर आयोजित की जाएगी. 


प्रियंका गांधी की रैली कहां होगी


कांग्रेस महासचिल प्रियंका गांधी वाड्रा भी हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रही हैं. उनकी परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली आज दोपहर साढे 12 बजे आयोजित की जाएगी. यह रैली सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के सतौन मैदान में आयोजित की जाएगी. 


राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गुरुवार को उनका चार जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वो सुबह करीब पौने 11 बजे कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी जनसभा कांगड़ा जिले के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर होगी. पायलट की तीसरी जनसभा कुल्लू जिले में दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर होगी. उनकी चौथी जनसभा मंडी जिले के दरंग विधानभा क्षेत्र के नारला में होगी.  


ये भी पढ़ें


Himachal Pradesh ABP C-Voter Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश में सीएम के लिए पहली पसंद कौन? फाइनल ओपिनियन पोल के आंकड़े दे रहे गवाही