Himachal: पर्यटकों के लिए स्पेशल ऑफर, क्रिसमस और नए साल पर इतने रुपये में करें पहाड़ों की सैर
Shimla News: इस पैकेज में पर्यटक के लिए कसौली के मशहूर होटल रॉस कॉमन में एक दिन, चायल पैलेस में एक दिन और शिमला के होटल हॉलिडे होम में दो दिन ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.
Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश में हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. दिसंबर के महीने में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में खासी भीड़ देखने को मिलती है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला के साथ कसौली, कुल्लू, मनाली, चंबा और डलहौजी भी पर्यटकों से गुलजार है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम को इस साल प्रदेश में पर्यटकों की आमद का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों पर भी पर्यटकों की आमद बढ़ने से खुशी है. इस साल क्रिसमस और नया साल भी वीकेंड के मौके पर है, ऐसे में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ का अंदेशा है.
HPTDC का पर्यटकों के लिए खास पैकेज
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि निगम ने पर्यटकों के लिए विशेष ऑफर तैयार किए हैं. कश्यप ने बताया कि 22 दिसंबर से पर्यटन निगम यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन ऑफर देने जा रहा है. हिमाचल घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को चार दिन का पैकेज उपलब्ध करवाया जाएगा. इस पैकेज में पर्यटक के लिए कसौली के मशहूर होटल रॉस कॉमन में एक दिन, चायल पैलेस में एक दिन और शिमला के होटल हॉलिडे होम में दो दिन ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान पर्यटक इन इलाकों के प्रमुख स्थलों में घूम सकेंगे. इसके लिए उन्हें केवल 24 हजार 900 चुकाने होंगे. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के इन तीनों होटलों में पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी.
नवंबर तक हिमाचल पहुंचे 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक
देश प्रदेश के साथ हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कोरोना की वजह से खासा धक्का लगा है. कोरोना काल से पहले हर साल 2019 तक हिमाचल प्रदेश में करीब 1 करोड़ 60 लाख पर्यटक पहुंचते थे, लेकिन इसके बाद कोरोना काल में साल 2020 में केवल 32 लाख और साल 2021 56 लाख पर्यटक ही हिमाचल पहुंचे. साल 2022 में स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. इस साल नवंबर महीने तक हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने उम्मीद जताई है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद के रिकॉर्ड टूटेंगे.
रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की आमद की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर क्रिसमस और नए साल के जश्न के मौके पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर वीकेंड पर होने से पर्यटकों की आमद और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. पारंपरिक तौर पर भी दिसंबर महीने में हिमाचल प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ रहती है. राजधानी शिमला सहित कुल्लू-मनाली में न्यू ईयर के मौके पर जश्न के लिए खास तैयारियां की जाती हैं. पड़ोसी राज्यों से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख करते हैं.
यह भी पढ़ें: